
Angelo Moriondo Google Doodle
Aaj ka Itihas: गूगल अपनी रचनात्मक और कलात्मक शैली के लिए जाना जाता है। वह दिन प्रतिदिन विश्व में विश्व प्रख्यात दिवस, लोगों, हस्तियों पर अपने एक खास अंदाज में ट्रिब्यूट करता है या उन्हें याद करता है। इसी कड़ी में आज गूगल ने एंजिलो मोरियोनडो (Angelo Moriondo) को याद किया है। गूगल ने एंजिलो मोरियोनडो को याद करते हुए अपने Logo की जगह Angelo moriondo की खास इमेज लगाई है। आइए आपको बता दें कि आखिर कौन है Angelo moriondo जिन्हें गूगल ने खासकर तौर पर याद किया है
Angelo Moriondo एस्प्रेसो मशीन के आविष्कार -
बता दे कर दुनिया भर में लोगों द्वारा जो कॉफी इतनी ज्यादा पसंद की जाती है, लेकिन उसमें भी सबसे ज्यादा लोग एस्प्रेसो कॉफी (Espresso Coffe) को पीना पसंद करते हैं। एंजिलो मोरियोनडो इसी एस्प्रेसो मशीन के आविष्कार थे। लेकिन आज आपको एस्प्रेसो कॉफी बनाने के लिए काफी एडवांस मशीनें मिल जाएंगी, लेकिन उनका जो आधार है वह यही है। आज 6 जून 2022 को गूगल ने एक डूडल बनाकर उनके 171वें जन्मदिवस को याद किया।
बता दें कि एस्प्रेसो मशीन के रचयिता को गूगल ने डूडल बनाकर एक खास तरीके से याद किया है। गौरतलब है कि एंजेलो मोरियोनडोबका जन्म 6 जून 1851 को इटली के ट्यूरिन शहर में हुआ था। व्यवसाय उन्हें विरासत में मिला था। उनके दादा ने एक शराब उत्पादन कंपनी की स्थापना की थी जिसके बाद एंजिलो के दादा ने इस फैक्ट्री को एंजिलो के पिता को सौंप दिया। इसके बाद मोरियोनडो ने अपने दादा और पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए पहले एक चॉकलेट कंपनी 'मोरियोंडो और गैरीग्लियो' की स्थापना की और बाद में एस्प्रेसो मशीन का अविष्कार किया।
इस वजह से किया था मशीन को इन्वेंट -
गौरतलब है कि एंजेलो मोरियोनडो ने इटली में कॉफी की लोकप्रियता को बढ़ते हुए, अपने व्यवसाय को बढ़ाने के बारे में सोचा। बार-बार एक कॉफी कप बनाने से अच्छा है कि एक ही बार ज्यादा कॉफी के कप बनाए जाए तो वह काफी ग्राहकों को सर्विस भी दे पाएंगे और मोटा मुनाफा भी होगा। इसी बीच उन्होंने अपनी एक मशीन इन्वेंट की जिसमें उन्होंने कॉफी बनाने के लिए भाप और उबलते पानी का इस्तेमाल किया। उनकी बनाई हुई मशीन में एक बड़ा बॉयलर था जो गर्म पानी को फोर्स के साथ कॉपी टेबल की तरफ एक पाइप की तरफ से भेजता था। वही दूसरा बॉयलर भाप पैदा करता था, जिससे कॉफी बनती थी।
ये भी पढ़ें - 3 गेंदबाज जो मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
Published on:
06 Jun 2022 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
