23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 9 रुपए के लालच में गुजरात के बस कंडक्टर को हुआ 15 लाख का नुकसान, जानें क्या है पूरा माजरा

Gujarat: गुजरात के कंडक्टर ने 9 रुपए बचाने के चलते यात्री को नहीं दिया टिकट जांच के दौरान दोषी पाया गया बस कंडक्टर अब सैलरी से काटेंगे 15 लाख रुपए

2 min read
Google source verification
gujarat bus services

नई दिल्ली। ये खबर उनके लिए है जो बस पर बैठने के बाद किराया तो दे देते हैं लेकिन टिकट नहीं लेते। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें टिकट चेकिंग में पकड़ा जाता है और उन पर जुर्माना लग जाता है। लेकिन इस केस में जो हुआ वो इससे उल्टा हुआ। मामला है गुजरात ( Gujarat ) का जहां एक बस कंडक्टर ( bus conductor ) ने यात्री को 9 रुपए का टिकट नहीं दिया जिसकी वजह से उसे 15 लाख रुपए चुकाने पड़े। हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि ये मामला 16 साल पहले का है। 5 जुलाई 2003 में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ( Gujarat State Road Transport Corporation ) में यात्रा कर रहे एक शख्स के पास चेकिंग के दौरान टिकट नहीं मिला।

गर्लफ्रेंड ने 9 महीने तक बॉयफ्रेंड से छिपाए रखी हैरान कर देने वाली बात, म्यूचुअल फ्रेंड ने कहा बचपन में...

साथ में टिकट न होने के कारण उससे पूछताछ की गई तो यात्री के बताया कि उसे कंडक्टर ने ही टिकट नहीं दिया जबकि उसने कंडक्टर काे किराए के पैसे दिए थे। कंडक्टर चंद्रकांत पटेल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई और जांच में वे दोषी पाए गए। परिवहन निगम ने सजा के तौर पर उनके सालाना वेतन में से दो स्टेज कम कर दिए गए। इन दो स्टेजों की उनकी कुल राशि 15 लाख होती है जिसका उन्हें नुकसान हुआ है।

जनाजे पर नमाज पढ़ रहे थे इमाम, मरे हुए शख्स को ज़िंदा देख आया हार्ट अटैक, हुए अल्लाह को प्यारे