
नई दिल्ली। ये खबर उनके लिए है जो बस पर बैठने के बाद किराया तो दे देते हैं लेकिन टिकट नहीं लेते। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें टिकट चेकिंग में पकड़ा जाता है और उन पर जुर्माना लग जाता है। लेकिन इस केस में जो हुआ वो इससे उल्टा हुआ। मामला है गुजरात ( Gujarat ) का जहां एक बस कंडक्टर ( bus conductor ) ने यात्री को 9 रुपए का टिकट नहीं दिया जिसकी वजह से उसे 15 लाख रुपए चुकाने पड़े। हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि ये मामला 16 साल पहले का है। 5 जुलाई 2003 में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ( Gujarat State Road Transport Corporation ) में यात्रा कर रहे एक शख्स के पास चेकिंग के दौरान टिकट नहीं मिला।
साथ में टिकट न होने के कारण उससे पूछताछ की गई तो यात्री के बताया कि उसे कंडक्टर ने ही टिकट नहीं दिया जबकि उसने कंडक्टर काे किराए के पैसे दिए थे। कंडक्टर चंद्रकांत पटेल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई और जांच में वे दोषी पाए गए। परिवहन निगम ने सजा के तौर पर उनके सालाना वेतन में से दो स्टेज कम कर दिए गए। इन दो स्टेजों की उनकी कुल राशि 15 लाख होती है जिसका उन्हें नुकसान हुआ है।
Updated on:
31 Jul 2019 05:38 pm
Published on:
31 Jul 2019 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
