30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद अस्पताल ने किया ऐसा घिनौना मजाक, चार दिन में ही मेल से फिमेल बन गया नवजात!

बिहार के वैशाली में हाजीपुर सदर अस्पताल कर्मियों का कारनामा सामने आया है, कर्मियों पर हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। एक बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने बच्चे की जगह किसी बच्ची का शव उन्हें सौंपा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद अस्पताल ने किया ऐसा घिनौना मजाक, चार दिन में ही मेल से फिमेल बन गया नवजात!

कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद अस्पताल ने किया ऐसा घिनौना मजाक, चार दिन में ही मेल से फिमेल बन गया नवजात!

बिहार के वैशाली में हाजीपुर सदर अस्पताल कर्मियों का कारनामा सामने आया है। इस सदर अस्पताल ने मेल को फीमेल बनाने के जादू कर दिया और ये जादू यानी कि हेराफेरी का आरोप अस्पताल कर्मियों पर लगा है। दरअसल, जीवित मेल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन चार दिनों के इलाज के बाद जब बच्चे की मौत हुई तो वह मेल से फीमेल बन चुका था।

यह आरोप मृत बच्चे के परिजन लगा रहे हैं। नौ महीने कोख में पलने वाले बच्चे की मौत चंद दिनों में हो जाए तो मां समेत परिजनों का दर्द सहज समझा जा सकता है। ऐसे में आंखों के सामने जन्मे बेटे की मौत के बाद नवजात लड़की का शव थमा दिया जाए तो दोहरा धक्का झेलना कितना कठिन होगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएस डॉ. एसके वर्मा ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। बताया गया कि 14 अप्रैल को राजापकड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले मुहमम्द यूसुफ अपनी बहू को डिलीवरी के लिए लेकर बिदुपुर जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में ही बच्चे का जन्म हो गया।

जिसके बाद बच्चे को लेकर उसके माता-पिता सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में बच्चे को कमजोर बताकर इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती कर लिया गया। 3 दिनों तक बच्चे के परिजन लगातार बच्चे से मिलते रहे। जहां इंट्री करने वाले रजिस्टर से लेकर पर्चे तक पर बच्चे का जेंडर मेल लिखा गया।

चौथे दिन के 10:00 बजे सदर अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई की ओर से बताया गया कि बच्चे की हालत नाजुक है। जिसके लगभग डेढ़ घंटे बाद बच्चे की मौत की सूचना दी गई। लेकिन जब बच्चे का शव दिया गया तो तीन रातों में ही बच्चा मेल से फीमेल हो चुका था। जिसको लेकर मृत बच्चे के परिजनों ने हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें: बंगाल में हार के बाद भाजपा में तकरार तेज, नदिया में 10 नेताओं ने दिया इस्तीफा

घटना के विषय में मृत बच्चे की दादी कुलसुन खातून ने बताया कि उनके सामने ही गाड़ी में लड़का जन्म लिया था। जिसके मरने की सूचना के बाद जब जानकारी दी गई और बच्चे का शव मांगा गया तो बच्ची का शव दे दिया गया है। डीएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जिसके लिए तीन डॉक्टरों की टीम का गठन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को लिखा ऐसा पत्र, जनता दिखी 'नाखुश'

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग