
पाकिस्तान के इस शहर में हिंदू हैं बहुसंख्यक, मुसलमानों के साथ मिलकर करते हैं यह काम
नई दिल्ली।पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और उन पर होने वाले अत्याचारों की घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं, लेकिन हम आज पाकिस्तान के एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रहने वाले ज्यादातर लोग हिंदू हैं। जी हां, इस शहर में हिंदुओं की आबादी मुसलमानों से कई गुना ज्यादा है।
हम यहां मीठी थारपारकर जिले में स्थित मीठी नामक शहर की बात कर रहे हैं। लाहौर से करीब 875 किलोमीटर और भारत के अहमदाबाद से लगभग 340 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह का नजारा बेहद नायाब है।
यहां की कुल आबादी 87 हजार है जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत लोग हिंदू हैं। इसके बावजूद यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव देखने को नहीं मिलता है बल्कि मीठी में दोनों समुदायों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं।
मीठी में हिंदुओं और मुसलमानों में सद्भाव इस कदर है कि एक तरफ जहां हिंदू ईद और मुहर्रम जैसे त्यौहारों को मनाने से नहीं हिचकते हैं वहीं मुसलमान भी अपने हिंदू भाइयों का सम्मान रखते हुए गाय नहीं काटते हैं और गौ मांस खाने से भी परहेज करते हैं। यहां लोगों को आपस में इस कदर प्यार है जिसके चलते यहां क्राइम रेट भी बेहद कम है।
मीठी की सड़कों पर आपको कई मंदिर दिख जाएंगे और मस्जिद भी।
आपसी समझ के चलते नमाज के वक्त मंदिरों में घंटियां नहीं बजाई जाती हैं और आरती के समय मस्जिदों में भी अजान के लिए तेज आवाज में स्पीकर नहीं बजाए जाते हैं।
Published on:
05 Feb 2019 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
