
मासूम से चेहरे के पीछे छिपा है बेहद घिनौना चेहरा, जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
नई दिल्ली: कहते हैं मुजरिम अपराध करने में कितना भी चालाकी क्यों न दिखा ले, लेकिन अपने पीछे कुछ न कुछ सबूत छोड़ ही देता है। वह कितना भी चालाकी से जुर्म करे, एक न एक दिन सलाखों के पीछे जाना तय है। कुछ एेसी हुआ टेक्साॅस के हाॅस्टन शहर में। यहां एक महिला बड़े ही शातिर तरीके से एेसे घिनौने काम को अंजाम दे रही थी, जो मां आैर बेटी के रिश्ते को कलंकित करता है। जी हां, महिला की ये शर्मनाक हरकत सुनकर हर शख्स हैरान है।
महिला ने अपनी दो साल की बच्ची का किया सौदा, फिर...
टेक्सॉस के हॉस्टन शहर में एक महिला को 40 साल के लिए जेल कर सजा सुनाई गई है। महिला की इस हरकत के बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। खबरों के मुताबिक, उत्तरी हॉस्टन के मोंटगोमेरी काउंटी में 25 साल की सारा मारी पीटर्स सोशल मीडिया के जरिए वेश्यावृत्ति का काम करवाती थी।
एक बात जानकर हैरान रह गइर् पुलिस
मामले की जानकारी होने पर उसके पीछे खूफिया पुलिस को लगाया गया। पुलिस ने उसकी सोशल मीडिया साइट से लेकर हर एक्टीविटी पर नजर रखना शुरू कर दिया। वह सोशल साइट पर जवान लड़कियों आैर बच्चियों की फोटो सेंड कर डीलिंग करती थी। पुलिस तब हैरान रह गई जब उसे ये पता चला कि उसने सोशल साइट पर अपनी दो साल की बेटी की ही फोटो पोस्ट की है। महिला ने अपनी बच्ची की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, कोई ऐसा व्यक्ति है जो उसकी बेटी के साथ मस्ती करना चाहता है।
शख्स से किया अपनी दो साल की बच्ची की सौदा
खूफिया पुलिस ने इसके बाद महिला पर नजर रखनी शुरू की। उन्होंने देखा कि पीटर्स अपनी बच्ची के साथ एक बस में सवार होकर टेक्सॉस के कोनरोए शहर पहुंची। यहां वह एक शख्स से मिली, जो उसकी मासूम बच्ची के साथ गलत काम करना चाहता था। बता दें, पीटर्स को बीते 22 फरवरी को अरेस्ट किया गया था। उसकी बेटी को राज्य बाल सुरक्षा आयोग में रखा गया है। अब कोर्ट ने महिला को इस मामले में 40 साल की सजा सुनाई है।
Published on:
14 Jul 2018 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
