24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस देश की लड़की से शादी करने पर सरकार देती है लाखों रूपए,साथ ही मिलती है नागरिकता

आइसलैंड की लड़कियां बहुत ही सुंदर होती है आइसलैंड की लड़कियां को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर शादी का ऑफर दिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 09, 2020

Iceland girls are very beautiful

Iceland girls are very beautiful

नई दिल्ली। लड़के लड़की की शादी ज्यादातर उनकी पसंद के द्वारा ही तय की जाती है। शादी के तय होने के बाद कुछ माता पिता बेटी को खुश करने के लिए काफी तगड़ा दहेज देते है। लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर पिता मही बल्कि वहां की सरकार खुश होकर लड़के वालों को पैला देकर लखपति बना देती है। जीं हां ये बात सुनकर भले ही आपको हैरानी लगे लेकिन आज आपको उस देश का नाम बताने जा रहे हैं जहां पर लड़की से शादी करने पर उस देश की सरकार लड़के को हर महीने देती है 3 लाख रुपए। इतनी ही नही साथ में उस लड़को मिल जाती है देश की नागरिकता । ऐसे देश का नाम आइसलैंड है।

दरअसल आइसलैंड में पुरुषों की संख्या बहुत कम है। जिसके कारण आईसलैंड की सरकार ने यह कदम उठाया है। लेकिन इस खबर की ऐसी कोई सच्चाई सामने नही आ है जिससे यह बात सच कही जाए। अफ्रीका की एक वेबसाइट ने यह खबर गलत छापी थी।

आइसलैंड एक काफी सुंदर जगह है जैसी इस जगह की खूबसूरती है ठीक बैसी ही यहां की लड़कियां है । बहुत से लोगो ने सोशल मीडिया के जरिए आइसलैंड की लड़कियां को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर शादी का ऑफर दिया । जिसके कारण आइसलैंड की लड़कियां बहुत परेशान हुई थी ।