25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 इंजन और 295 डिब्बे वाली ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, रूट जानकर रह जाएंगे हैरान

Longest Train in India : ट्रेन में सफर तो खूब किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन की शुरुआत भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी। इस ट्रेन के लिए 6 इंजनों की जरूरत पड़ती है।

less than 1 minute read
Google source verification
indian_railway_longest_train_super_vasuki_freight_train_with_6_engines_and_295_coaches.jpg

आमतौर पर लोग एक शहर से दूसरे शहर या राज्य तक जाने के लिए इंडियन रेलवे का सहारा लेते हैं। सस्ते टिकट और आरामदेह यात्रा के कारण लोग हवाई यात्रा की अपेक्षा रेल यात्रा को अधिक महत्व देते हैं। बेशक आपने भी ट्रेन में सफर किया होगा। यह भी देखा होगा कि ट्रेन के सभी डिब्बों को एक इंजन खींचता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि भारत की एक ट्रेन जिसे खींचने में 6 इंजन की जरूरत पड़ती है तो आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन यह बिल्कुल सच है। यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी ट्रेन है।

छत्तीसगढ़ से नागपुर तक का तय करती है सफर

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सबसे लंबी मालगाड़ी सुपर वासुकी ट्रेन करीबन 3.5 किलोमीटर लंबी है। यह कुल 27,000 टन कोयले का भार सहते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होती है और नागपुर के राजनंदगांव तक अपनी दूरी तय करती है। इस दूरी को तय करने में इसे लगभग 11.20 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़े - एक मिनट में 273 अखरोट को माथे से तोड़कर इस शख्स ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

पांच मालगाड़ियों के रेक को जोड़कर बनाई गई ट्रेन

बता दें कि वासुकी ट्रेन को मालगाड़ी बनाने के लिए पांच मालगाड़ियों के रेक को एक साथ जोड़ा गया है। बता दें कि इस ट्रेन द्वारा ले जाया जाने वाला कुल कोयला एक पूरे दिन के लिए 3,000 मेगावाट बिजली संयंत्र में आग लगाने के लिए पर्याप्त है, जो मौजूदा ट्रेनों की क्षमता से तीन गुना अधिक है। यह ट्रेन एक ही यात्रा में लगभग 9,000 टन कोयला अपने साथ ले जाती हैं।

यह भी पढ़े - दो सालों से लगातार छींक से परेशान से थी महिला, दर्ज हो गया विश्व रिकॉर्ड