25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का वो रेलवे स्टेशन, जहां जाने के लिए चाहिए पासपोर्ट और वीजा जानें क्यों

Indian Railway : भारत में एक रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है।

2 min read
Google source verification
iisandian_railway_passengers_mandatory_passport_and_visa_to_travel_atari_railway_station.png

भारत के पास एशिया का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा रेल नेटवर्क है। यहां कुल स्टेशनों की संख्या करीब 8000 है। इनमें से सभी स्टेशनों के नाम शायद ही आपको पता हों। जाहिर है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन माना जाता है। वहीं अब रेलवे स्टेशन काफी एंडवांस और यहां की ट्रेनें काफी हाईटेक हो चुकी हैं। वर्तमान समय में भारतीय रेलवे कई हाई स्पीड ट्रेनें चला रहा है। जिसमें करीब 2.50 करोड़ लोग हर दिन यात्रा करते हैं, जबकि 33 लाख टन माल की भी ढुलाई होती है।

बता दें कि 8 मई, 1845 को भारतीय रेलवे की स्थापना की गई थी। भारतीय रेलवे का मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है। 178 साल पुराना भारतीय रेल आज भी सबसे सस्ता और पसंदीदा परिवहन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है।

हम बात कर रहे हैं पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी स्टेशन की जहां आप बिना वीजा के नहीं जा सकते हैं। इस स्टेशन पर पहुंचने के लिए भारतीयों को पाकिस्तानी वीजा की आवश्यकता होती है। यही भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन है, जहां पर वीजा की जरूरत नहीं होती है। यह स्टेशन उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है।

यह भी पढ़े - इस महिला ने फ्लाइट में खरीदी 15 हजार की मूंगफली, वजह कर देगी हैरान

बेशक अटारी रेलवे स्टेशन भारत का हिस्सा है, लेकिन यहां पर जाने के लिए पकिस्तान से इजाजत लेनी पड़ती है। अगर गलती से आप यहा घूमते हुए मिल जाते हैं तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। साथ में जुर्माना भी देना होगा। वहीं स्टेशन पर जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने पर फॉरेन एक्ट के सेक्शन 14 के अंतर्गत मामला दर्ज हो सकता है।

यहां से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस इकलौती अंतरराष्ट्रीय ट्रेन थी। अगर आप इससे यात्रा करना चाहते हैं, तो टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट नंबर देना होता है। समझोता एक्सप्रेस के लिए ही इस रेलवे स्टेशन को खोला जाता है। अगर यह ट्रेन लेट होती है, तो भारत और पाकिस्तान दोनों के रजिस्टर में एंट्री लिखी जाती है। यहां पर दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस, अमृतसर-अटारी डीईएमयू, जबलपुर-अटारी स्पेशल ट्रेनें भी दिखेंगी, लेकिन इनमें कोई अटारी-लाहौर लाइन से नहीं जाती है।

फिलहाल यह स्टेशन और समझौता एक्सप्रेस दोनों बंद हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद पाकिस्तान की तरफ से समझौता एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़े - इस तरह चलता है दिन और रात का चक्र, स्पेस में कैद हुआ खूबसूरत वीडियो