scriptInternational phone calls considered crime in North Korea | इस देश में इंटरनेशनल कॉल करना है अपराध, पकड़े जाने पर मिलती है सख्त सज़ा | Patrika News

इस देश में इंटरनेशनल कॉल करना है अपराध, पकड़े जाने पर मिलती है सख्त सज़ा

locationजयपुरPublished: May 27, 2023 03:20:27 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

International Phone Calls Are Illegal In This Country: अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानून होते हैं। पर कुछ कानून बेहद ही अजीब होते हैं। एक देश में ऐसा ही एक अजीब कानून है। इस देश में इंटरनेशनल कॉल करना अपराध माना जाता है। कौनसा है यह देश और क्यों इंटरनेशल कॉल करना है यहाँ एक अपराध? आइए जानते हैं।

international_phone_calls.jpg
International phone calls are illegal in this country

दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह के कई कानून होते हैं। हर देश में कुछ ऐसे कानून होते हैं जो दूसरे देशों के कानूनों से अलग होते हैं। कुछ कानून काफी काम के होते हैं, तो कुछ बेहद ही अजीब। इन अजीब कानूनों को सुनकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है। ये कानून जितनी हैरानी सुनने वालों को देते हैं, उतनी ही परेशानी उन लोगों को देते हैं जिन्हें इन कानूनों को झेलना पड़ता है। एक देश में इसी तरह का एक अजीब कानून है। इस अजीब कानून के अनुसार देशवासी इंटरनेशल कॉल नहीं कर सकते।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.