8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफिस में महिला कर्मचारियों के चश्मा पहनने पर लगी पाबंदी, जानें इसके पीछे की वजह

जापान में कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों के चश्मा पहनने पर रोक है इसके उलट पुरुष कर्मचारियों को चश्मा लगाने की पूरी छूट दी गई है कम्पनियों का मानना है कि चश्मा लगाने वाली महिला कम सुंदर दिखती है

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। अगर आप की नज़रें कमजोर है तो जाहिर सी बात है कि आप भी चश्में का इस्तेमाल करते ही होंगे। अमूमन कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने वाले लोग भी आँख खराब होने के ड़र से चश्मा लगाना शुरू कर देते हैं।

लेकिन अगर लोगों की यहीं आदत उनके लिए सजा बन जाए तो हैरानी होना भी तय है। दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां कंपनियों ने अपने ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं के चश्मा पहनने पर रोक लगा दी है।

इसके पीछे कम्पनी ने एक बेहद ही अजीबोगरीब वजह भी बताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान में कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों के चश्मा पहनने पर रोक है वहीं पुरुष कर्मचारियों को चश्मा लगाने की पूरी छूट दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक यहां एयरलाइंस से लेकर रेस्टोरेंट्स के क्षेत्र में काम करने वाली कई ऐसी निजी कंपनियां हैं, जहां महिलाएं चश्मा पहनकर काम नहीं कर सकती। एक कंपनी ने तो महिला कर्मचारियों को ये हिदायत तक दे ड़ाली कि वो मेकअप करके ही दफ्तर पहुंचे।

इसके अलावा कंपनी ने महिलाओं को वजन कम करने के लिए भी कहा है। इस तरह की हैरान करने वाली पाबंदियों के पीछे कंपनियों का मानना है कि कार्यस्थल पर महिलाएं चश्मा पहनकर आती हैं तो इससे उनकी सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है।

जिससे कम्पनी के क्लाइंट्स पर भी गलत असर पड़ता है और इसके कारण कंपनियों का कारोबार प्रभावित होता है। हालांकि जैसे ही ये मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आया तो तुरंत इसका जमकर विरोध किया गया। ट्विटर पर महिलाएं #glassesareforbidden के साथ चश्मा पहनकर अपनी तस्वीरें भी साझा कर रही हैं।

जबकि जापान में इस तरह का बेतुका फरमान पहली बार जारी नहीं किया गया बल्कि इससे पहले यहां की कई कंपनियों ने हाई हील वाली सैंडल पहनकर दफ्तर आना जरूरी कर दिया था। इसके खिलाफ भी महिलाओं ने विरोध जताया था।