अजब गजब

दुनिया का सबसे अनोखा रेस्टोरेंट, जहां खाने के बाद कस्टमर्स को मिलती है सोने की सुविधा

Muab Restaurant : मुआब रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को नेशनल डिश मनसफ खाने के बाद सोने का मौका दे रहा है। इसके लिए रेस्टोरेंट में एक अलग सेक्शन बनाया गया, जहां सिर्फ बेड लगाए गए हैं।

2 min read
Jul 25, 2023

दुनियाभर में कई रेस्टोरेंट हैं जहां लोग खाना खाने पहुंचते हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब खाने के दौरान कस्टमर्स को झपकी आने लगती है। ऐसे में मन करता है कि कब उन्हें बिस्तर मिले और वो झट से सो जाएं। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद कस्टमर्स हकीकत में ऐसा कर सकेंगे। जॉर्डन के एक रेस्टोरेंट में यह खास सुविधा शुरू की गई है। यहां खाना खाने के बाद कस्टमर्स को AC लगे कमरे में सोने की सुविधा दी जाएगी। यहां वह चैन की नींद सो सकेंगे।

रेस्टोरेंट में सोने के लिए बनाया गया अलग सेक्शन

खाना खाने के बाद सोने की यह अनोखी सुविधा जॉर्डन की राजधानी अम्मान के मुआब रेस्टोरेंट ने शुरू की है। यह रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को नेशनल डिश मनसफ खाने के बाद सोने का मौका दे रहा है। रेस्टोरेंट की यह अनोखी सुविधा लोगों को काफी लुभा रही है। इसके लिए रेस्टोरेंट में एक अलग सेक्शन बनाया गया, जहां सिर्फ बेड लगाए गए हैं। कस्टमर्स मनसफ खाने के बाद इस रेस्टोरेंट में ही AC लगे बेडरूम में नींद ले सकते हैं।

इस कारण से कस्टमर्स के लिए बनाई गई ये सुविधा

बता दें कि मनसफ को मेमने के मांस, चावल और ढेर सारे घी के साथ पकाया जाता है। वह एक वसायुक्त डिश है। सभी सामग्रियां एक साथ मिलकर इस रेसिपी को नींद लेने और थकान उतारने का बेहतरीन नुस्खा बना देती हैं। यही कारण है कि अब तक मनसफ प्रेमी इस डिश को घर पर ही खाने के लिए मजबूर थे, ताकि अगर उन्हें नींद आए तो वह घर पर ही तुरंत आराम से सो सकें।

यह भी पढ़े - बच्चे को सुलाने के लिए मां ने दूध में मिलाया ड्रग, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा

बिस्तर लगाने का विचार मजाक से शुरू हुआ

अम्मान के मुआब रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे मुसाब मुबेदीन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रेस्टोरेंट में बिस्तर लगाने का विचार मजाक से शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि "लोगों ने सलाह दी थी कि रेस्टोरेंट की सजावट में बिस्तर भी होने चाहिए ताकि मनसफ खाने वालों को आने वाली नींद को दिखाया जा सके। कुछ कस्टमर्स ने बेड रखने के लिए भी कहा, इसलिए हमने इसके लिए एक अलग सेक्शन बना दिया है।"

यह भी पढ़े - हवा से बातें करते हैं ये जानवर, इनके आगे चीता की रफ़्तार भी फेल, देखें वीडियो

Published on:
25 Jul 2023 10:27 am
Also Read
View All