अद्भुत! कपाल मोचन आकर एक धागे में बंध जाते हैं सब, नहीं रहता हिंदू, मुस्लिम और सिक्ख में कोई भेद
कलयुग के आगमन से पहले ब्रह्मा हत्या से मुक्त होने को शिवजी ने यहां यज्ञ किए। किवदंतियों के अनुसार भगवान शिव को ब्रह्मा जी का एक सिर काटने पर कपाली लग गई थी।