
धरती पर सबसे मंहगा है ये लिक्विड, इसकी एक बूंद ही मचा देती है तहलका
नई दिल्ली। पानी ही एक ऐसा लिक्विड है जो सबसे अमूल्य है, इसके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। लेकिन इन सब के बीच क्या आपको पता है कि धरती पर सबसे मंहगा लिक्विड कौन सा है? अगर नहीं तो हम बताते हैं आपको कि आखिर ये क्या है और इसकी कीमत क्या है? धरती पर मौजूद सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में से एक है किंग कोबरा। इसके ज़हर की कीमत आपकी सोच से कई गुना ज्यादा है। बता दें कि, इसकी कीमत 1 करोड़ 45 लाख प्रति गैलन बताई जाती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आधा लीटर कोबरा के जहर की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों की मानें तो एक कोबरा से करीब पांच मिली लीटर जहर निकलता है। इस औसत से 100 कोबरा मारकर आधा लीटर जहर निकाला जा सकता है।
वही तो किंग कोबरा के काटने से इसके एक एक बूंद ज़हर से मिनटों में किसी की भी मौत हो जाती है। लेकिन इसका ज़हर हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है। बता दें कि, मुख्य रूप से किंग कोबरा के जहर का इस्तेमाल पेनकिलर में किया जाता है, साथ ही कई तरह की दर्दनिवारक दवाइयों में भी यह जहर उपयोगी माना जाता है। किंग कोबरा के ज़हर के बाद चैनल नंबर 5 नाम का एक परफ्यूम जिसे दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा लोक्विड माना जाता है। इसकी कीमत 18 लाख प्रति गैलन है। इस परफ्यूम को दुनियां का सबसे अच्छा परफ्यूम माना गया है। बता दें कि, चैनल नंबर 5 फ्रांसीसी गैब्रिएल "कोको" चैनल द्वारा शुरू किया गया पहला परफ्यूम था।
Updated on:
04 Dec 2018 05:45 pm
Published on:
04 Dec 2018 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
