10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिर्फ मामा-भांजे पर नहीं गिरती बिजली, वैज्ञानिकों ने खोले ऐसे राज नहीं होगा यकीन

कुछ लोगों का यह मानना है कि अक्सर काले सांप पर बिजली गिरती है। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों का मानना है कि काली चीजों पर बिजली ज्यादा गिरती है यह धारणाएं मिथ्या के आलावा कुछ नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
know about celestial electricity scientist reveiled revealed such fact

सिर्फ मामा-भांजे पर नहीं गिरती बिजली, वैज्ञानिकों ने खोले ऐसे राज नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली। बिजली गिरने को लेकर हमारे समाज में तमाम धारणाएं सुनने को मिलती हैं। कई लोगों का मानना है कि जब कभी मामा-भांजा एक साथ कहीं जा रहे हों तो उनपर बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि अक्सर काले सांप पर बिजली गिरती है। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों का मानना है कि काली चीजों पर बिजली ज्यादा गिरती है यह धारणाएं मिथ्या के आलावा कुछ नहीं हैं। बिजली का कोई ठिकाना नहीं रहता वह जब गिरती है तो किसी पर भी गिर सकती है। आज हम आपको बिजली को लेकर कई ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं जो वैज्ञानिक रूप से सही और सटीक साबित हुई हैं। इस धरती पर कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसने आकाशीय बिजली का सामना नहीं किया हो। बिजली के गिरने पर डरना लाज़मी है लेकिन आकाशीय बिजली कितनी खतरनाक इस बात का शायद आपको अंदाज़ा नहीं होगा। आपको बता दें कि हर साल हज़ारों लोग आकाशीय बिजली के कारण मर जाते हैं। ऐसा नहीं है कि बिजली केवल मनुष्यों पर ही गिरती है। वह किसी भी जीव पर गिरकर उसे खत्म कर सकती है। बता दें कि बिजली की एक चमक में एक अरब वोल्ट के करीब ऊर्जा पाई जाती है।

celestial electricity " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/21/ajab_gajab__4012023-m.jpg">

कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि बिजली क्यों गिरती है? कैसे बनती है? बता दें कि वैज्ञानिक भी निरंतर इसी कोशिश में हैं कि वे आकाशीय बिजली के बारे में सारी जानकारी इकठ्ठा कर सकें। कई वर्ष से वैज्ञानिक इस कोशिश में लगे हैं कि बिजली गिरने का समय और स्थान की सटीक जानकारी उन्हें हासिल हो जाए लेकिन अध्ययन में करोड़ों डॉलर खर्च करने के बावजूद अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। नासा के वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि मौसम में साल दर साल आ रहे बदलाव से बिजली गिरने की आशंकाएं ज्यादा बढ़ी हैं। उनका मानना है कि ऐसा ही रहा तो बिजली के गिरने की संभावनाएं आने वाले सालों में और बढ़ जाएंगी। बिजली को लेकर कभी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि वह किसपर गिरेगी लेकिन जब भी बिजली गिरे तो कोशिश करनी चाहिए कि खुले में न जाएं और किसी पेड़ के नीचे भी न रुकें।