
डॉक्टर्स अपनी पर्ची पर हमेशा लिखा करते हैं कुछ ऐसे कोड वर्ड जो हमारी समझ से है बाहर, जानकर...
नई दिल्ली: क्या आपको पता है डॉक्टर के पर्चे पर कुछ कोड लिखे होते हैं? क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि इनका क्या मतलब होता है? या चाहकर भी आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाई? तो जान लीजिए डॉक्टर के पर्चे पर लिखे इन कोड्स का क्या मतलब होता है।
जानें क्या है Rx सहित इन कोड्स का मतलब
दवाओं की पर्ची में डॉक्टर अंग्रेजी में कुछ कोड का इस्तेमाल करते हैं। इन कोड में Rx, q, qD, qOD, qH, S, C, SOS, OD, BT, BBF शामिल होते हैं। Rx का मतलब होता है उपचार, q का प्रत्येक, qD मतलब प्रतिदिन और qOD के माने होते हैं हर एक दिन छोड़कर। वहीं, qH का मतलब हर घंटे, S का 'के बिना', C का मतलब 'के साथ', जबकि अगर कहीं SOS लिखा होता इसके मायने हैं कि दवा तका सेवन तब ही किया जाए जब किसी तरह की इमरजेंसी हो। इसके अलावा OD का मतलब दिन में एक बार, BT का मतलब सोते समय और BBF का मतलब नाश्ते से पहले होता है।
Published on:
16 Dec 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
