15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है भूतिया सांप, कहीं से भी आकर कर देता है हमला

सांपों के बारे में प्रचलित है कि वे 1 मीटर की दूरी में स्थित जीवों को पहचान पाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई उन्हें देख नहीं पाता। आज हम आपको ऐसे संप के बारे में बताने जा रहे हैं जो कब कहां से आके काट ले इस बात का पता नहीं चल पाता।

2 min read
Google source verification
know about ghost snake discovered in madagascar

ये है भूतिया सांप, कहीं से भी आकर कर देता है हमला

नई दिल्ली। सांप कितने खतरनाक होते हैं इसका अंदाज़ा तो आपको होगा ही। सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाना आम बात है। कुछ जीव ऐसे होते हैं जो देख, सुन नहीं पाते। सांपों के बारे में प्रचलित है कि वे 1 मीटर की दूरी में स्थित जीवों को पहचान पाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई उन्हें देख नहीं पाता। आज हम आपको ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो कब, कहां से आकर काट ले इस बात का पता नहीं चल पाता। दरअसल, मेडागास्कर में 2016 में शोधकर्ताओं सांप की एक नई प्रजाति की खोज की है। इस सांप को शोधकर्ताओं ने 'घोस्ट स्नेक' का नाम दिया है। वहां की स्थानीय भाषा में 'लोलो' नाम से बुलाया जाना वाला यह सांप अपने आप में बेहद अनोखा है। वैज्ञानिकों के एक दल ने सफेद और काले रंग की चित्ती बने इस सांप को जब पहली बार देखा गया तब वैज्ञानिकों के चेहरे देखने लायक थे। उनका कहना था कि 'यह सांप अद्भुत है, ताजुब्ब की बात तो यह है कि इसे अब तक खोजा न जा सका।'

वैज्ञानिकों ने जब इस घोस्ट स्नेक का अध्ययन किया तब उन्होंने पाया कि इस सांप की आंखें बाकि सांपों से कहीं अलग हैं। शोधकर्ताओं को इस सांप की आंख एकदम बिल्ली जैसी लगीं। वैज्ञानिक बताते हैं कि इस तरह की आंख वाले सरीसृप रात होने पर ही बाहर निकलते हैं। इस सांप की बनावट को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इसे घोस्ट स्नेक का नाम दिया है। केवल रात में निकलने वाले इस सांप के बारे में जानने के बाद वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह के कई सरीसृप होंगे जो हम इंसानों की आंखों से छिपे हैं। वैज्ञानिकों का कहना था कि इस सांप को पकड़ना वास्तव में कठिन था। उनका कहना था कि सांप की यह प्रजाति बहुत कठिन परिस्थितियों में पाए जाते हैं। ये बहुत मायावी होते हैं।