18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं ही जींस में नहीं बनीं होती है सबसे छोटी पॉकेट, सच्चाई जान कह उठेंगे वाह

jeans : जींस में छोटी पॉकेट का चलन साल 1879 से शुरू हुआ था लिवाइस ब्रांड ने की थी इसकी शुरुआत

less than 1 minute read
Google source verification
jeans.jpg

नई दिल्ली। आजकल जींस पहनना एक आम बात हो गई है। लड़के से लेकर लड़कियां तक अपनी डेली लाइफ में इसे वियर करती हैं। जींस में यूं तो दो पॉकेट आगे और दो पीछे होते हैं। मगर क्या कभी आपने गौर किया कि जींस की आगे की दो पॉकेट के अंदर भी एक-एक छोटी पॉकेट रहती हैं। मगर ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल नहीं जानते हैं। आज हम आपको जींस की इसी छोटी पॉकेट का राज बताएंगे।

जींस में इस मिनी पॉकेट को बनाने का काम सबसे पहले लेवी स्‍ट्रॉस नामक कंपनी ने शुरू किया था। जिसे आज हम सभी लिवाइस ब्रांड के नाम से जानते हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत साल 1879 में किया था। उस जमाने में इस मिनी पॉकेट को वॉच पॉकेट के नाम से जाना जाता था। वॉच पॉकेट को खासतौर से काउ बॉयज के लिए तैयार किया गया था। इस पॉकेट को घड़ी रखने के लिए बनाया गया था।

बताया जाता है कि 18वीं शताब्दी में काउ बॉयज चेन वाली घडियां अपने पास जींस की इसी छोटी पॉकेट में रखते थे। तभी से लेवी स्‍ट्रॉस ने जींस में छोटी जेब बनाना शुरु कर किया। कंपनी के मुताबिक जींस में ये पॉकेट ऐसी होती है जिसमें स्क्रैच पड़ने की संभावना बहुत कम होती है। ऐसे में इसमें चीजें सुरक्षित रहती हैं ।