13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: इंसानों की तरह सांस ले रहा था ये जंगल, सच्चाई सामने आई तो लोगों के उड़े होश

अब तक इस वीडियो को 29 हजार बार रि-ट्वीट्स और 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Oct 28, 2018

forest

video: इंसानों की तरह सांस ले रहा था ये जंगल, सच्चाई सामने आई तो लोगों के उड़े होश

नई दिल्ली। आपने इंसानों को तो सांस लेते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने पेड़-पौधों या फिर जंगल या जमीन को सांस लेते हुए देखा है। हो सकता है आपको एक बार भरोसा भी न हो लेकिन यह सच है कि कनाडा में एक जंगल अचानक से सांस लेने लगा। जिसके बाद यह वीडियो दुनिया भर की सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

कनाडा के क्यूबेक जंगल में ऐसा ही अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। जहां अचानक से जंगल सांस लेने लगा और जंगल की धरती तेजी से हिलने लगी। धरती ऐसे हिल रही थी जैसे जंगल सांस ले रहा हो। खास बात यह रही कि जिस शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया वो भी हैरान रह गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर लाखों लोग भी हैरान रह गए। इस वीडियो को देखने के बाद अधिकांश लोग यही कह रहें है कि सच में जंगल सांस ले रहा था. धरती को ऐसे हिलता देख कुछ लोग तो ऐसा भी कह रहे थे कि मानो उसके नीचे किसी विशाल दानव का दिल धड़क रहा हो।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने वाले डेनियल हॉलैंड लिखा कि 'क्यूबेक जंगल की धरती अचानक सांस लेने लगी.' लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। दरअसल, तेज हवा के चलने से यह सारा भ्रम पैदा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब जंगल में तेज हवा चलती है तो पेड़ की जड़, टहनियां और तना हिलने लगता है। इसके प्रभाव में आने से वहां की जमीन भी खुद ब खुद हिलने लगती है। इसके पीछे की वजह यह है कि जब आंधी चलती है तो धरती नम हो जाती है, ऐसे में मिट्टी की एकजुटता कम हो जाती है और धरती हिलने लगती है।

फिलहाल जंगल का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को 20 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। अब तक इस वीडियो को 29 हजार बार रि-ट्वीट्स और 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जा रहा है। पहली नजर में इसे देखकर लोग यही समझ रहे हैं कि जंगल वाकई सांस ले रहा है।