
Latest News,Social Media,juice,Buffalo,mosquitoes,Dungarpur
इंसान हो या जानवर जब मक्खी और मच्छर हमला कर देते हैं तो बचने के उपाय ढूंढना लाजमी है। इनसे बचने के लिए अनेकों कम्पनियों ने बाजार में तरह-तरह के उत्पाद उतारे हैं। जिनका उपयोग भी जमकर हो रहा है। लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर जिले के छोटे से गांव खेड़ा कच्छवासा में एक जनाब ने एेसा नायब तरीका निकाला। जिसे देख हर कोई हंसने का मजबूर हो जाता है।
जी हां, बिल्कुल सही। इनके तरीके की चर्चा किए बिना कोई रह भी नहीं सकता। गन्ने का जूस बेचने वाले कांतिलाल खराड़ी ने ये अनूठा तरीका अपनाया है। तब से यहां से निकलने वाला हर राहगीर बिना हंसे नहीं निकलता। असल में मक्खियों और मधुमक्खियों के आतंक से परेशान हो चुके गन्ने के रस विक्रेता कांतिलाल ने अनूठा तरीका अपनाया। इन्होंनें बचाव के लिए अपनी पूरी रेड़ी को ही मच्छरदानी से ढक दिया।
बस अब क्या न तो इनकी रेडी पर मक्खियां आ पाती हैं और न ही मच्छर। अब ये अपना व्यवसाय सुकून से करते हैं। इसको लेकर स्वयं कांतिलाल मानते हैं। यह अनोखा तरीका है और हर कोई इस पर चर्चा करता है। लेकिन इसके उपयोग के बाद कार्य करने में काफी आसानी होती है।
यहां तो भैंसों पर ही लगा दी मच्छरदानी
इसी प्रकार मच्छरों से बचने के एक अनोखे तरीके का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस फोटो में ग्रामीण ने अपनी भैंसों को मच्छरों से बचाने के लिए भी अनूठा तरीका अपनाया। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है कि फोटो किस जगह का है। लेकिन यह अधिकतर लोगों के लिए चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है। इसमें ग्रामीण ने अपनी भैंसों को बचाने के लिए उन्हें चारों ओर से मच्छरदानी से ढक दिया है।
Published on:
29 Apr 2016 10:26 pm

बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
