13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश के इस शहर में जन्म लेने वाले हैं भगवान विष्णु के कल्कि अवतार

भगवान का यह अवतार भारत में किस जगह पर और कब जन्म लेगा और उसका नाम क्या होगा तो ऐसे में आज हम आपको भगवान विष्णु के दसवें अवतार से जुड़ी हर बात बताने जा रह हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 12, 2019

kalki avtar

उत्तर प्रदेश के इस शहर में जन्म लेने वाले हैं भगवान विष्णु के कल्कि अवतार

नई दिल्ली: अगर आप हिन्दू शास्त्रों को पढ़ते हैं तो आपको भगवान विष्णु के दस अवतारों का जिक्र मिलता है जिनमें से 9 अवतार अभी तक जन्म ले चुके हैं लेकिन भगवान के दसवें और अंतिम अवतार का जन्म लेना अभी भी बाकी है ऐसे में आप सभी के मन में यह जिज्ञासा होगी कि आखिर भगवान का यह अवतार भारत में किस जगह पर और कब जन्म लेगा और उसका नाम क्या होगा तो ऐसे में आज हम आपको भगवान विष्णु के दसवें अवतार से जुड़ी हर बात बताने जा रह हैं।

आपको बता दें कि भागवद् गीता में श्रीकृष्‍ण ने कहा है कि जब-जब धर्म की हानि होती है और अधर्म और पाप का बोलबाला होता है, तब-तब धर्म की स्‍थापना के लिए वह अवतार लेते हैं। भगवान के इन वचनों के अनुसार जब पाप का आतंक बढ़ जाएगा तब इंसानों को इससे बचाने के लिए भगवान अवतार लेंगे और पाप का अंत करेंगे।

शास्‍त्रों में विष्‍णु जी के दस अवतारों का उल्‍लेख मिलता है। इनमें से अब तक वे नौ अवतार तो ले चुके हैं लेकिन कलियुग में भगवान के अंतिम अवतार का जन्म लेना अभी बाकी है। श्रीमद्भागवत पुराण के बारहवें स्‍कंद में लिखा है कि भगवान का आखिरी अवतार कलयुग और सतयुग के बीच में होगा जिसे संधिकाल कहते हैं।

यहां पर जन्म लेगा भगवान का अवतार

श्रीमद्भागवत गीता, स्‍कंद पुराण और कल्कि पुराण की मानें तो भगवान विष्णु का आखिरी अवतार उत्तर प्रदेश में गंगा और रामगंगा के बीच बसे मुरादाबाद के संभल ग्राम में जन्म लेगा। आप सभी ने मुरादाबाद के बारे में सुना ही होगा, यह पीतल नगरी के नाम से मशहूर है क्योंकि यहां भारी मात्रा में पीतल का काम होता है। शास्‍त्रों के मुताबिक़ इस गांव में 68 तीर्थों का वास है यही वजह है कि भगवान यहां पर जन्म लेंगे। शास्त्रों में इस बात का भी उल्लेख है कि संभल में विष्‍णुयश नाम विष्‍णु भक्त के घर पर भगवान के कल्कि अवतार का जन्म होगा। चौंकाने वाली बात तो यह है कि भगवान के कल्कि अवतार का जिक्र सिर्फ हिन्दू धर्म में नहीं बल्कि बौद्ध धर्म और सिक्ख धर्म में भी किया गया है।