24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस विमान में घुसेंगे, तो बदल जाएंगे आप

इस हवाईजहाज में लोग घुसते हैं और बाहर निकलने पर बदले-बदले से नजर आते हैं

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Sep 20, 2017

Aeroplane saloon

Aeroplane saloon

इस हवाईजहाज में लोग घुसते हैं और बाहर निकलने पर बदले-बदले से नजर आते हैं। यह कोई जादू नहीं, बल्कि एक मेकअप आर्टिस्ट का दिमाग है। वे अपने ग्राहकों का मेकअप 60 साल पुराने एक हवाईजहाज में करती हैं, जिसे २६ लाख दस हजार में खरीदा है।

कारलूक, लेनाक्र्शायर की रहने वाली एंबर स्कॉट ने अपने घर के पीछे पहला सैलून खोला है। पहले सैलून से ही वे रातों-रात प्रसिद्ध हो गई हैं। यह कोई ऐसा-वैसा सैलून नहीं है, बल्कि एक हवाईजहाज के अंदर बनाया गया है। लोगों के लिए हवाईजहाज के अंदर जाकर मेकअप करवाना एक नया और अलग अहसास है।

दरअसल, 1957 एयर अटलांटिक के इस पुर्तगाली हवाईजहाज को एंबर के माता-पिता ने 25000 पाउंड में खरीदा था। उस वक्त यह किसी प्रयोग में नही लाया जा रहा था। खरीदे जाने के दस साल बाद तक यह ऐसे ही उनके घर के पीछे खड़ा रहा। एंबर हमेशा से इसका उपयोग किसी बहुत अच्छे काम में लाना चाहती थीं।
अपने माता-पिता के साथ मिलकर उन्होंने इसे सैलून में बदलने की योजना बनाई। 20 टन के इस विंटेज एयरक्राफ्ट को खूबसूरत सैलून में बदलने के लिए उन्होंने २६ लाख दस हजार से भी ज्यादा खर्च किए हैं।

अमरीका से ली है मेकअप की ट्रेनिंग

एंबर के सैलून का नाम रनवे स्टूडियो मेकअप लाउंज है। उन्हें बचपन से ही मेकअप करने का बहुत शौक था। तब उन्हें पता नहीं था कि मेकअप में कॅरियर भी बनाया जा सकता है। जब वे 13 साल की थीं, तो हैलोइन पार्टी के समय उनके घर में एक मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया। उसने उनका मेकअप का शौक देखते हुए उन्हें इसकी ट्रेनिंग लेने की सलाह दी। बाद में वे ट्रेनिंग के लिए अमरीका भी गईं। लोग इस सैलून को बहुत पसंद कर रहे हैं। बहुत जल्द उनके फेसबुक पेज पर उनसे हजारों लोग जुड़ गए हैं। हवाईजहाज में सैलून बनाने की बात को उन्होंने महीनों तक छुपा कर रखा था और अचानक से उद्घाटन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था।