23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों की तरह फोटो क्लिक कराती है ये बकरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मलेशिया की बकरी का फोटो ( malaysia goat photoes ) 11 महीने की इस बकरी को पोज देकर फोटो क्किल कराने का है शौक

2 min read
Google source verification
viral pic

नई दिल्ली। आपने सोशल मीडिया पर लड़कियों की पाउट करते और पोज देते हुए क्लिक की गईं कई तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी किस बकरी को पाउट देते हुए पोज में फोटो क्लिक कराते देखा है, शायद नहीं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर मलेशिया ( malaysia goat photoes viral ) की एक बकरी की पाउट करते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें-अब मनचले नहीं करेंगे परेशान, इन 10 तरीकों से सिखा सकती हैं सबक

IMAGE CREDIT: twitter

इस बकरी को फोटो क्लिक कराने का काफी शौक है। 11 महीने की यह बकरी मलेशिया के पेराक राज्य के एक फार्म में रह रहती है। बकरी की तस्वीरें लाइवस्टॉक फर्म के मालिक ने फर्म के फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी।

IMAGE CREDIT: twitter

तस्वीरें इतनी खूबसूरत थी कि सबका ध्यान बकरी की ओर आकर्षित हो गया और देखते ही देखते बकरी की ये तस्वीरेंं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं।

IMAGE CREDIT: twitter

बता दें कि लोगों को बकरी की तस्वीरें इतनी पसंद आ रही हैं कि वे उसकी तुलना कोरियन पॉप स्टॉर से करने लगे हैं। बकरी के मालिक ने बताया कि रोमोस नाम की इस बकरी को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है। कैमरा देखते ही बकरी पेज देना शुरू कर देती है। उन्होंने बताया कि जब मैंने रोमोस की फोटो सोशल मीडिया ( social media ) पर डाली तो कई लोगों ने मुझे उसे बेचने का ऑफर दिया। लेकिन मैने उन्हें मना कर दिया।