
नई दिल्ली। आपने सोशल मीडिया पर लड़कियों की पाउट करते और पोज देते हुए क्लिक की गईं कई तस्वीरें देखी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी किस बकरी को पाउट देते हुए पोज में फोटो क्लिक कराते देखा है, शायद नहीं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर मलेशिया ( malaysia goat photoes viral ) की एक बकरी की पाउट करते हुए तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
इस बकरी को फोटो क्लिक कराने का काफी शौक है। 11 महीने की यह बकरी मलेशिया के पेराक राज्य के एक फार्म में रह रहती है। बकरी की तस्वीरें लाइवस्टॉक फर्म के मालिक ने फर्म के फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी।
तस्वीरें इतनी खूबसूरत थी कि सबका ध्यान बकरी की ओर आकर्षित हो गया और देखते ही देखते बकरी की ये तस्वीरेंं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं।
बता दें कि लोगों को बकरी की तस्वीरें इतनी पसंद आ रही हैं कि वे उसकी तुलना कोरियन पॉप स्टॉर से करने लगे हैं। बकरी के मालिक ने बताया कि रोमोस नाम की इस बकरी को फोटो क्लिक करवाना काफी पसंद है। कैमरा देखते ही बकरी पेज देना शुरू कर देती है। उन्होंने बताया कि जब मैंने रोमोस की फोटो सोशल मीडिया ( social media ) पर डाली तो कई लोगों ने मुझे उसे बेचने का ऑफर दिया। लेकिन मैने उन्हें मना कर दिया।
Updated on:
19 Aug 2019 04:38 pm
Published on:
19 Aug 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
