
इश्योरेंस के पैसों पर करना चाहता था ऐश, इसलिए चोरी कर ली खुद की Mercedes
नई दिल्ली। पैसों का लालच आदमी को कुछ भी करने के लिए मजबूर बना देता है इसके लिए फिर उसे चाहे जेल ही क्यों ना जाना पड़ जाए। ऐसा ही दिल्ली का एक मामला सामने आया है जहां एक आदमी को इसलिए गिरफ़्तार किया गया क्योंकि उसने अपनी ही Mercedes गाड़ी को इसलिए चोरी कर लिया और FIR भी लिखा दी ताकि उससे मिले इंश्योरेंस के पैसों से ऐश कर सके। दिल्ली पुलिस से सीनियर इंस्पेक्टर भगवत बंसोद ने मामले पर बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और साथ ही कार को भी सीज़ कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी धवन ने अपने दो साथियों से गाड़ी को मुंबई ले जाने को कहां जहां उसके एक दोस्त को गाड़ी की जरूरत थी। आरोपी ने अपने साथियों को वहीं के एक लॉज में रूकने को कहा था। लेकिन अगली सुबह वहां से गाड़ी ग़ायब थी। मामले पर पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस को शक हुआ कि गाड़ी को उसी की चाबी मदद से चुराया गया है। हालांकि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले में केस दर्ज कर लिया लेकिन उन्हे इस बात पर शक था कि आरोपी ने दिल्ली से मुंबई दोस्त के लिए गाड़ी क्यों भेजी।
पुलिस ने Mercedes के शोरूम में जाकर गाड़ी के मॉडल नंबर से पता लगाने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि वह गाड़ी सिर्फ उसी की चाबी से खुल सकती है। पुलिस ने आगे की छानबीन में टोल प्लाज़ा पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो देखा की धवन ही गाड़ी को मुंबई से बाहर ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पहले से ही शक था कि आरोपी ने इंश्योरेंस के पैसे वसूलने के लिए इस काम को अंजाम दिया है।
Published on:
13 Jun 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
