29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शख्स ने गूगल पर सर्च किया अपना नाम, रिजल्ट देखकर रह गया हैरान, फिर किया ये काम

एक शख्स ने गलत जानकारी मिलने पर गूगल पर मानहानि का केस किया और ये केस वह जीत भी गया।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 18, 2018

weird news

शख्स ने गूगल पर सर्च किया अपना नाम, रिजल्ट देखकर रह गया हैरान, फिर किया ये काम

नई दिल्ली: गूगल एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप घर बैठे दुनिया के बारे में पता लगा सकते हैं। यही नहीं कई बार लोग ऐसी चीजें सर्च कर बैठते हैं, जिसके बाद वह खुद आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हो गया। एक ऐसा ही मामला आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सामने आया है, जहां एक शख्स ने गलत जानकारी मिलने पर गूगल पर मानहानि का केस किया और ये केस वह जीत भी गया।

गूगल ने बताया गैंगस्टर, देखकर उड़ गए होश


अमेरिकन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला 2004 का है। मेलबर्न के मिलोरेड तर्कुजला नाम के शख्स को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी थी। इसके बाद तर्कुजला ने खुद का नाम डालकर गूगल पर सर्च किया। सर्च करने के बाद जो जानकारी सामने आई उसे देखकर तर्कुजला के होश उड़ गए। गूगल पर तर्कुजला की फोटो और डीटेल एक ड्रग माफिया, गैंगस्टर के रूप में सामने आई।

शख्स ने गूगल पर ठोंका मानहानि का केस


तर्कुजला को पूरा मामला समझ आ गया कि आखिर उसके साथ क्या हो रहा है। इसके बाद उसने गूगल पर कार्रवाई करने का फैसला लिया और आस्ट्रेलियन कोर्ट में गूगल के खिलाफ मानहानि का केस लगा दिया। इस केस में तर्कुजला जीत गए और उन्हें हर्जाने के रूप में डेढ़ लाख डॉलर मिले।

शख्स ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

जानकारी के मुताबिक, तर्कुजला ने इसके बाद गूगल पर एक और केस कर दिया। तर्कुजला का आरोप है कि अगर मेलबर्न के अपराधी के बारे में सर्च किया जाए तो उसका ही नाम सामने आता है। गूगल सर्च इंजन में ऑटोकंपलीट प्रैडिक्‍शन गलत है और वह उसका नाम सामने ला देता है। हालांकि, ये केस गूगल जीत गया है। अब तर्कुजला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने निर्णय दिया कि इस केस में बारे में कोई सबूत नहीं हैं। इसके बाद तर्कुजला के केस पर गूगल ने अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है।

Story Loader