नई दिल्ली। कोस्टा रिका के डोमिनिकल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ को काबू करने की कोशिश करता दिख रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि शख्स ने बिना किसी पुख्ता इंतज़ाम के इस आदमखोर मगरमच्छ को काबू कर लिया। शख्स की दिलेरी की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उसन सिर्फ एक तौलिए की मदद से मगरमच्छ को काबू कर लिया। जिस समय ये घटना हुई उस समय बीच पर करीब 10 लोग मौजूद थे।