13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब

इस बंदर और कुत्ते की दोस्ती है अनोखी, VIDEO है दिल पिघला देने वाला

बंदर और कुत्ते दोस्ती है अनोखी बोकनाम और सारंग नहीं रह पाते एक दूसरे से अलग

Google source verification

नई दिल्ली। दोस्ती का मतलब हम इंसानों से ज्यादा कौन समझ सकता है, लेकिन जानवर भी दोस्ती निभाने में कम नहीं हैं। आज हम आपको एक कुत्ते और एक बंदर की दोस्ती का वीडियो दिखाएंगे। इस वीडियो को देख आपको यकीन हो जाएगा कि ये दो बेज़ुबान जानवर पक्के यार हैं। एक बंदर जो अपने की साथियों से परेशान था उसने एक दिन खुद को एक पिंजरे में बंद कर लिया। बोकनाम नाम के इस बंदर की दोस्ती सारंग नाम के कुत्ते से हुई बस तभी से दोनों को अलग करना मुश्किल है। यह वीडियो जो आप देख रहे हैं यह तब का है जब पहली बार यह दोनों मिले थे। बस फिर क्या था दिन बीते और इन दोनों की दोस्ती और मज़बूत हो गई।