14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन चाय की पत्तियों की कीमत सुन सन्न रह जाएगा दिमाग, किसी में जड़े हैं हीरे तो…

आज हम आपको कुछ ऐसी चाय की पत्ती की वैराइटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको खरीदने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification
tea

भारत के साथ-साथ कई देश हैं जहां के लोगों की दिनचर्या बिना चाय के नहीं शुरू होती। बाहर टपरी पर एक चाय की कीमत ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 रूपए होती है। इससे ज्यादा की चाय पीने को किसी का दिल वैसे भी गवाही नहीं देता। आज हम आपको कुछ ऐसी चाय की पत्ती की वैराइटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको खरीदने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

Silver Tips Imperial

सिल्वर टिप्स इम्पीरियल भारत में बिकने वाली इम्पीरियल चाय की खासियत पूर्णिमा के दिनों में इसकी खेती का होना है, जिसकी वजह से यह इतनी महंगी है।

pg diamond tea

पीजी टिप्स डायमंड टी यह दुनिया की सबसे महंगी चाय में से एक हैं। पीजी टिप्स के 75वें जन्मदिन के मौके पर इस टी बैग को तैयार किया गया था। इस टी बैग में 280 डायमंड लगे हुए होते हैं। इस चाय को बनाने के पीछे का मकसद ज़रुरत मंद लोगों के लिए पैसा जुटाना होता है।  

 Panda Dung tea

पांडा डंग टी इस चाय को तैयार करने के लिए एक खास तरह की खाद का इस्तेमाल किया जाता है जो पांडा के डंग से तैयार की जाती है।

vintage narcissus

विंटेज नारसिसस यह चीन की मशहूर चाय है। इस चाय की कीमत लगभग 6500 डॉलर्स हो सकती है।

pong tea

डॉ. हॉन्ग पाओ टी चीन के शहर फूजियान वूईसन एरिया में पाई जाने वाली चाय सेहत के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है।