24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल छोटे लड़के के प्यार में पागल हुई 9 बच्चों की मां, पूरा परिवार छोड़ पहुंची प्रेमी के पास

हेदी ने अपने नए रिश्ते के बारे में कहते हुए बोला कि- हमारे रिश्ते पर कोई यकीन नहीं करेगा कि हम शादी करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
hedi

13 साल छोटे लड़के के प्यार में पागल हुई 9 बच्चों की मां, पूरा परिवार छोड़ पहुंची प्रेमी के पास

नई दिल्ली। ब्रिटेन की रहने वाली हेदी हेपवर्थ (45) नाम की महिला इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। हेदी की इस चर्चा की मुख्य वजह उनका प्यार है। दरअसल, 9 बच्चों की मां हेदी सोशल मीडिया पर Mamadou 'Salieu' Jallow (32) नाम के शख्स से मिली थीं। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और उन्हें प्यार हो गया। Mamadou पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया का रहने वाला है। दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि हेदी ने अपने नौ बच्चों के साथ-साथ पति को छोड़ा ही, उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया और इस्लाम धर्म को मानने वाले Mamadou के साथ भाग गईं।

एक अंग्रेज़ी वेबसाइट के मुताबिक हेदी अपने प्रेमी Mamadou के साथ पिछले साल नवंबर में भागी थीं, जिसका खुलासा अब हुआ है। लेकिन हेदी की दिली ख्वाहिश है कि वे Mamadou के साथ गाम्बिया की मस्जिद में शादी रचाएं। एक अंग्रेज़ी वेबसाइट से बातचीत करते हुए हेदी ने बताया कि एक मुस्लिम प्रधान देश ब्रिटेन की तुलना में ज़्यादा खुशहाल और केयरिंग है। इस पूरे मामले में हेदी के पूर्व पति का कहना है कि ऐसा करने के लिए उनका ब्रेन वॉश करना है। फिलहाल हेदी अब इस्लाम को फॉलो करते हुए हिजाब पहनती हैं और रोज़ाना नमाज़ भी पढ़ती हैं।

हेदी ने अपने नए रिश्ते के बारे में कहते हुए बोला कि- हमारे रिश्ते पर कोई यकीन नहीं करेगा कि हम शादी करने जा रहे हैं। हेदी ने बताया कि Mamadou ने उन्हें फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होती थी। चैटिंग धीरे-धीरे लंबी बातों तक आ गई और देखते ही देखते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। हेदी ने बताया कि Mamadou से फेसबुक पर हो रही बातचीत को अभी तीन-चार महीने ही हुए थे कि उनकी शादी टूट गई। हेदी और Mamadou के रिश्तों पर उनके पति ऐंडी ने कहा कि वह उनकी पत्नी को धोखा दे रहा है।