19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई सर्जरी, 72 जगह टांके… युवती पर बिल्ली बनने का जुनून

अजब-गजब : इटली की 22 साल की चियारा डेल एबेट ने छिदवाया पूरा शरीर, 20 अलग-अलग मॉडिफिकेशन के बाद भी मन नहीं भरा

2 min read
Google source verification
कई सर्जरी, 72 जगह टांके... युवती पर बिल्ली बनने का जुनून

कई सर्जरी, 72 जगह टांके... युवती पर बिल्ली बनने का जुनून

वॉशिंगटन. इटली की 22 साल की एक युवती अजीबो-गरीब ख्वाहिश को लेकर अपने शरीर की कई बार सर्जरी के साथ 72 बार पियरसिंग (छिदवाना) करवा चुकी है। पियरसिंग के कारण उसके शरीर पर 72 जगह टांके नजर आते हैं। चियारा डेल एबेट नाम की यह युवती पहली मानव बिल्ली बनना चाहती है। उसने माथे पर ओम् का टैटू भी बनवा रखा है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाहिश पूरी करने के लिए चियारा 20 अलग-अलग मॉडिफिकेशन करवा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर आयडिन मोड नाम से अकाउंट रखने वाली यह युवती कई वीडियो के जरिए अपनी ख्वाहिश की जानकारी दे चुकी हैं और लाखों व्यूज हासिल कर चुकी है। वह नाक, होठ, गालों और माथे समेत शरीर के कई हिस्सों को छिदवा चुकी है। उसने अपनी जीभ मुड़वाने के बाद एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, मुझे लगता है कि मैं कूल कैट लेडी की तरह नजर आती हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे दुनिया की पहली मानव बिल्ली के तौर पर पहचाना जाए।

11 साल की उम्र से शुरू किए बदलाव

इस युवती ने पहली बार 11 साल की उम्र में पियरसिंग करवाई थी। यहीं से खुद को बिल्ली में बदलने का जुनून शुरू हुआ। उसने शरीर में कई मॉडिफिकेशन करवाए। इनमें ब्लेफार्लोप्लास्टी शामिल है, जिसमें आंखों की ऊपरी और निचली आइलिड का आकार बदला जाता है। उसने चार सींग इंप्लांट करवाने के साथ नाखूनों का आकार पंजे की तरह करवाया। नाक और जीभ पर चीरा लगवाया।

अभी और मॉडिफिकेशंस की तैयारी

शरीर में इतने बदलाव के बाद भी युवती का कहना है कि पूरी तरह बिल्ली दिखने के लिए उसे अभी और मॉडिफिकेशंस से गुजरने की जरूरत है। आइलिड्स के ऊपर की त्वचा हटाने के लिए वह पलकों की सर्जरी करवा चुकी है। अब वह कृत्रिम पूंछ लगवाने की तैयारी कर रही है। उसने तय कर रखा है कि जब तक पूरी तरह बिल्ली के गेटअप में नहीं आ जाती, दर्द झेलती रहेगी।