
,,
नई दिल्ली। जब खाने से मन ऊब जाता है तो स्वादिष्ट खाने का जायका लेने रेस्त्रां पहुंच जाते हैं। रेस्त्रां में बेहतरीन-बेहतरीन डिश का लुफ्त उठाते हैं। लेकिन क्या आपको ऐसे रेस्त्रां के बारे में पता हैं जहां बॉलीवुड फिल्मों के नाम पर डिस के नाम रखे गए हैं? नहीं पता तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस बॉलीवुडिया रेस्त्रां के सब कुछ बताने जा रहे हैं।
दरअसल, ये रेस्त्रां अपने ही देश के मुंबई शहर में बना हुआ है। जिसका नाम है ‘हिचकी’। हिचकी रानी मुखर्जी की फिल्म थी। उनकी इस फिल्म के नाम पर ही रेस्त्रां का नाम रखा हुआ है।इस अनोखे रेस्त्रां में आपको बॉलीवुड का हर स्वाद मिल जाएगा। यहां आपको ‘क्राइम मास्टर गोगो’ के नाम पर ‘गोगो तुस्सी ग्रेट हो’ थाली, अनुपम खीर , परिणीति बटर मसाला, शाहरुख नान, आलिया भात, सलमान पान, कटरीना सलाद, प्रियंका कोपरा चटनी, कॉफी विद गरम, चिकना रानोत मसाला के साथ-साथ ‘तेरे मेरे बीच में’, ‘कितने आलू थे’ और ‘कबाब में हड्डी’ जैसी डिशेज खाने को मिल जाएगी।
मुंबई में स्थित इस रेस्त्रां को अर्जुन राज खेर चलाते हैं। उनका कहना है कि हमारे हिचकी के दिल में पूरा बॉलीवुड है। यहां आने के बाद आपको बॉलीवुड की सारी यादे फिर से ताजी हो जाएगी।
Published on:
20 Nov 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
