बेटी की हर खुशी के लिए जो एक पिता की भूमिका होती है उसे बखूबी निभाना कोई इस महान युवक से सीखे। जिसने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए हर तरह से मेहनत की।
सोशल नेटर्विंग साइट्स पर इन दिनों यह वीडियों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है। इसे अभी तक 76 लाख 50 हजार 44 लोगों ने देखा है।
इस वीडियो में बेटी ने अपने पिता की तारीफ में एक कुछ चंद लाइनें कागज पर उतारी, जिसमें उसने कहा कि मेरे पिता दुनिया के सबसे स्वीटेस्ट इंसान हैं। आगे लड़की ने लिखा कि वे दयालु, स्मार्ट, चालाक भी हैं।
लड़की अपने पिता के काम-काज के बारे में चुपचाप देखती रहती थी। पिता इस बात से अंजान थी कि मेरी बेटी मेरे बारे में कुछ नहीं जानती, लेकिन जब उस छोटी सी बच्ची ने पिता को अपनी लिखी चंद लाइनें दिखाईं तो वह भावुक हो उठा और वह लाइनें कुछ और भी कह रही थीं।