
कहते है मौत का कोई भरोसा नही लेकिन जब पता चल जाए की मौत कब आनी है तो क्यु ना अपनी जिंदगी की तमाम ख्वाहिशें पुरी करने की कोशिश की जाएं। मौत आने से पहले हम सबसे पहले वे ख्वाहिशें पूरी करेंगे, जिनका ख्वाब लंबे समय से इंतजार कर रहै है । ब्रिटेन की 36 वर्षीय नताली एड्म्स भी इन दिनों ऐसा ही कर रही है।
नताली पिछले कई सालों से कैंसर से पीड़ित हैं और सभी तरह के उपायों के बाद भी नताली एक साल से ज्यादा जिंदा नही रह पाएगी । नताली एक सिंगल मॉम भी है लेकिन अभी तक उन्हे शादी करने का सौभाग्य नहीं मिला। मौत की खबर मिलने के बाद उन्होने अपनी इस ख्वाहिश को पूरा किया है।
ऐसे में कैंसर जैसी बीमारी से पीडित नताली से कोई पुरूष शादी करने के लिए तैयार नही हुआ तो उन्होने खुद से ही शादी रचा ली।
नताली ने स्थानीय चर्च में परंपरागत सफेद गाऊन पहनकर शादी रचाई। इस मौके पर बेटे रिले के साथ बहन और मां भी मौजूद थीं। शादी के बाद नताली ने एक मैग्जीन को बताया कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खुशनूमा पल रहा।
बकौल नताली, शादी मेरा सपना थी। इसलिए तय किया कि मैं यह सपना केवल इसलिए अधूरा क्यों रखूं कि कोई दूल्हा तैयार नहीं है? मैंने दिन तय किया। हम चर्च पहुंचे और बेटा रिले मेरे लिए पेजबॉय बना।
नताली ने बताया कि उन्होने उन कामों की सूची बनाई है, जिन्हें वे मरने से पहले पूरा करना चाहती हैं। इसमें शादी के अलावा डॉल्फिन के साथ तैरना, हेलीकॉप्टर की सवारी करना, रेसिंग काम में बैठना शामिल है। हालांकि ज्यादातर वक्त इलाज में बीत जाने के कारण बाकी ख्वाहिशें अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं।
Published on:
15 Feb 2016 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
