28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां भगवान नहीं बल्कि बुलेट करता है लोगों की मुरादें पूरी, जानें कौन-सा है ये अनोखा मंदिर

Om Banna temple : राजस्थान के जोधपुर हाइवे पर है ये अनोखा मंदिर ओम बन्ना मंदिर के नाम से है मशहूर, यहां बुलेट की होती है पूजा

less than 1 minute read
Google source verification
om_banna.jpeg

नई दिल्ली। यूं तो देश में कई चमत्कारिक मंदिर है। जहां भगवान के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है मगर आज हम आपको एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां ईश्वर की जगह एक बाइक की पूजा होती है। इस मंदिर का नाम ओम बन्ना है। ये राजस्थान के जोधपुर में स्थित है।

मंदिर की कहानी बेहद दिलचस्प है। बताया जाता है कि रोहट के पास आपको ओम बन्ना का मंदिर दिखेगा। यहां आपको RNJ7773 नंबर की बुलेट बाइक खड़ी मिलेगी। इस पर लोग फूल चढ़ाते हैं और पूजा करते हैं। ये बाइक ओम बन्ना की है। कहते हैं इस शख्स की यहीं पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई जिसके बाद उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को पुलिस थाने लेकर चली गई। थाने में खड़ी बुलेट बाइक रोज रात को स्टार्ट हो जाती थी और जहां पर हादसा हुआ था वहीं पर जाकर खड़ी हो जाती थी। पुलिस वालों ने इससे परेशान होकर इसे कबाड़ी को बेच दिया। मगर बाइक वहां से भी स्टार्ट होकर दुर्घटना वाले क्षेत्र में पहुंच जाती थी।

तभी एक दिन ओम बन्ना की दादी को सपना आया कि उनके लिए चबूतरा बनवा दिया जाए। तब स्थानीय लोगों से बातचीत करके ओम बन्ना के लिए एक मंदिर बनवाया गया। वहां उनकी बुलेट को रखा गया। लोगों का मानना है कि इस जगह आकर जो कोई भी कुछ मांगता है वो खाली हाथ नहीं जाता। उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।