21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ये सिंघम नाचता है तो बजती है सीटी, देखें वीडियो

आपने पुलिस की अक्सर सख्त छवि देखी होगी लेकिन एक सिंघम ऎसा भी है जिसके नाचने पर सीटी और तालियां बजती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Sharma

Jan 17, 2015

जयपुर। अक्सर आपने खाकी वर्दी पहने पुलिस वालों को होश में या नशे में भौंडा डांस
करते देखा होगा। लेकिन पटना सिंघम का ये डांस देखकर आप उनकी इस अदा के दीवाने हो
जाएंगे।

लड़कियों के लिए पटना के सिटी एसपी शिवदीप वमन लांडे का एक वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वो अपने ट्रेनिंग
के दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार डांस करते दिखाई दे रहे
है।

ये वीडियो मैसूर का है। जहां एक कार्यक्रम में शिवदीप अन्ना बॉन्ड गाने
पर शानदार डांस मूव्ज करते दिख रहे है। पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे की छवि
सिंघम वाली है।

पटना में गैर कानूनी काम करने वाले लोग हों या फिर गुंडे,
बदमाश सभी में लांडे का खौफ नजर आता है। वहीं कई लड़कियां अपने रियल सिंघम की
कार्यशैली की दीवानी है।

सिंघम का डांस देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।


//www.youtube.com/embed/JWIsc4LdWkI