
जयपुर। अक्सर आपने खाकी वर्दी पहने पुलिस वालों को होश में या नशे में भौंडा डांस
करते देखा होगा। लेकिन पटना सिंघम का ये डांस देखकर आप उनकी इस अदा के दीवाने हो
जाएंगे।
लड़कियों के लिए पटना के सिटी एसपी शिवदीप वमन लांडे का एक वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वो अपने ट्रेनिंग
के दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार डांस करते दिखाई दे रहे
है।
ये वीडियो मैसूर का है। जहां एक कार्यक्रम में शिवदीप अन्ना बॉन्ड गाने
पर शानदार डांस मूव्ज करते दिख रहे है। पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे की छवि
सिंघम वाली है।
पटना में गैर कानूनी काम करने वाले लोग हों या फिर गुंडे,
बदमाश सभी में लांडे का खौफ नजर आता है। वहीं कई लड़कियां अपने रियल सिंघम की
कार्यशैली की दीवानी है।
सिंघम का डांस देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
//www.youtube.com/embed/JWIsc4LdWkI
Published on:
17 Jan 2015 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
