VIDEO: इस गांव में साल के तीन महीने नहीं जलाते चूल्हे, पीछे की वजह है मार्मिक
बक्सर के उमरपुर गांव एक कछार वाला इलाका है
सब्ज़ियों की खेती ही इस गांव के लोगों की आय का मुख्य स्रोत है
कुछ सालों में यह गांव सात बार पूरी तरह जल चुका है
नई दिल्ली। चैत ,वैशाख और जेठ में पिछले कुछ सालों में सात बार गांव पूरी तरह जल चुका है। यहां के निवासियों ने मिलकर पंचायत के माध्यम से तय किया कि चैत, वैशाख और जेठ में चूल्हा नहीं जलेगा।