22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने 4 हाथों वाली बेटी को दिया था जन्म, दो तो अपनी जगह ही हैं आैर बाकी के दो हैं यहां

जन्म से ही वेरोनिका के पेट से दो अर्धविकसित हाथ जुड़े हैं। जब उसका जन्म हुआ था तो डॉक्टर्स भी यह देखकर हैरान थे।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Jul 31, 2018

omg

मां ने 4 हाथों वाली बेटी को दिया था जन्म, दो तो अपनी जगह ही हैं आैर बाकी के दो हैं यहां

नई दिल्ली: पिछले 14 साल से मुश्किलों से भरी जिंदगी जी रही फिलिपिंस की वेरोनिका को अब जल्द ही इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। बता दें, जन्म से ही वेरोनिका के पेट से दो अर्धविकसित हाथ जुड़े हैं। जब उसका जन्म हुआ था तो डॉक्टर्स भी यह देखकर हैरान थे। बताया जा रहा है कि 14 साल बाद अब उसकी सर्जरी की जाएगी।

जन्म के समय वेरोनिका को देख डाॅक्टर्स भी रह गए थे हैरान


वेरोनिका फिलीपींस इलिगन शहर में रहती हैं। जब उनका जन्म हुआ था तो उसका शरीर देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे। उसके पेट से दो अर्धविकसित हाथ जुड़े थे। यह अंग उस बच्चे के थे, जो उसके साथ मां की कोख में विकसित हो रहा था, लेकिन वह पूरी तरह से विकसित नहीं हो सका और उसके शरीर के कुछ अंग वेरोनिका के शरीर का हिस्सा बन गए। इन हाथों के अंगुलियों में नाखून भी विकसित होते हैं, जिन्हें वेरोनिका खुद ही काटती हैं। 14 साल से ऐसे जीवन जी रही वेरोनिका अब सामान्य जीवन जीना चाहती है।

शरीर के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है अर्धविकसित हाथ


वेरोनिका के मुताबिक, जब वह छोटी थी तो उसे लगता था यह अतिरिक्त हिस्सा पैर है, लेकिन जब वह बड़ी हुई तो वह हिस्सा भी बड़ा होता गया। इसकी वजह से अब काफी समस्या होने लगी है। अब उसे अपनी सर्जरी का इंतजार है, जो थाईलैंड में होगी।

मां को थी जुड़वां बच्चों की उम्मी

वेरोनिका की मां की मानें तो उनके परिवार में जुड़वां बच्चों का इतिहास रहा है। जब वेरोनिका का जन्म होना था, तो उन्होंने जुड़वां बच्चों की उम्मीद की थी, लेकिन दूसरा बच्चा पूरी तरह से विकसित नहीं हो सका। वेरोनिका को इस अर्धविकसित अंग से काफी समस्याएं होती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से अभी तक उसका इलाज संभव नहीं हो पाया, लेकिन अब गांव वालों की मदद से बच्ची की सर्जरी होगी।