20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बगीचे में घूमते हुए शख्स को लगी ठोकर, नज़रें उठी तो सामने दिखी करोड़पति बनाने वाली ये रहस्यमयी चीज़

एंथनी की हिम्मत तो नहीं हुई कि वे उस गुफा में जा पाएं, लेकिन उन्होंने इस गुफा के बारे में काफी खोजबीन की।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jul 05, 2018

cave

घर के बगीचे में घूमते हुए शख्स को लगी ठोकर, नज़रें उठी तो सामने दिखी करोड़पति बनाने वाली ये रहस्यमयी चीज़

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में रहने वाले एक शख्स की ज़िंदगी ने ऐसी पलटी मारी कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। एंथनी डूलीन नाम के शख्स को घर के गार्डन के पीछे एक रहस्यमयी गुफा के बारे में पता चला, जिसके अंदर पूरा का पूरा सोने का खदान मिला है। एंथनी ने करीब 3 साल पहले इस प्रॉपर्टी को 1.35 मिलियन डॉलर में खरीदा था। लेकिन इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि प्रॉपर्टी में सोने की खदान मिलने के बाद शख्स ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी को 9 करोड़ रुपये में बेच दिया।

एंथनी ने बताया कि उन्हें गार्डन के पीछे इस रहस्यमयी के गुफा के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। एक दिन वे टहलने के लिए पीछे वाले हिस्से में गए हुए थे, जहां उन्हें खदान की ही किसी चीज़ से ठोकर लगी। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी नज़रें उठाई तो उन्हें सुरंग का रास्ता दिखा, जो झाड़ियों में छिपा हुआ था। एंथनी की हिम्मत तो नहीं हुई कि वे उस गुफा में जा पाएं, लेकिन उन्होंने इस गुफा के बारे में काफी खोजबीन की। एंथनी को पता चला कि उस इलाके में ऐसी कई गुफाएं हैं, जहां काफी समय पहले सोने की खदान हुआ करती थीं। और एंथनी की प्रॉपर्टी में निकली वह गुफा भी उसी खदान का हिस्सा थी।

एंथनी की यह प्रॉपर्टी 16.5 हेक्टेयर की अच्छी-खासी ज़मीन पर फैली हुई थी, जिसे उन्होंने 9 करोड़ रुपये में बेच दिया। एंथनी ने अपनी प्रॉपर्टी में मिली सोने की खदान वाली गुफा का तो कोई लाभ नहीं उठाया, लेकिन उनकी प्रॉपर्टी की अच्छी-खासी कीमत उन्हें मिल गई। एंथनी की प्रॉपर्टी ब्रिस्बेन के सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट से 12 मील की दूरी पर थी। सालों से सबकी नज़रों को धोखा दे रही ये गुफा आखिरकार एंथनी की नज़रों में आ गई। एंथनी ने बताया कि गुफा को देखते ही उन्हें इंडियाना जोन्स का ख्याल आ गया था।