30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्वजनिक परिवहन की मुफ्त में कर सकेंगे सवारी, नेता ने चुनाव अभियान में ही किया था लोगों से वादा

बस या ट्रेन की सवारी मुफ्त में कर सकेंगे लोग सरकार ने कर दिया इस बात का ऐलान चुनाव अभियान में नेता ने कही थी यह बात

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 17, 2019

public transport

सार्वजनिक परिवहन की मुफ्त में कर सकेंगे सवारी, नेता ने चुनाव अभियान में ही किया था लोगों से वादा

नई दिल्ली। पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानि कि बस, ट्रेन, ऑटो इत्यादि का इस्तेमाल हम रोज करते हैं। दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, मार्केट जाने के लिए लोग हर रोज इनकी सवारी करते हैं। इस पर हर रोज कुछ पैसे भी खर्च होते हैं, लेकिन आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वहां मुफ्त में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लोग सफर कर सकते हैं।

हम यहां लक्जेमबर्ग की बात कर रहे हैं। यह एक पश्चिम यूरोपीय देश है जिसकी राजधानी लक्जेमबर्ग सिटी है। यहां पहले से ही 20 साल से कम उम्र वाले लोगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सेवा मुफ्त थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह से फ्री करने की बात कही गई है। हालांकि इस नियम को साल 2020 से लागू किया जाएगा।

अब जरा जानते हैं कि आखिर ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है? बता दें कि पिछले साल यानि कि साल 2018 के दिसंबर माह में यहां डेमोक्रेटिक, सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी और ग्रीन पार्टी की गठबंधन वाली सरकार बनी। लक्जेमबर्ग के नए प्रधानमंत्री बने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जेवियर बेटल जिन्होंने अपने चुनाव अभियान में कहा था कि सत्ता में आने के बाद वह सार्वजनिक परिवाहन को फ्री कर देंगे।

अब सवाल यह भी आता है कि इससे यहां की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा? यहां की सरकार जनता से टैक्स कम मात्रा में लेती है। यहां तक कि कंपनियों से भी टैक्स की वसूली कम की जाती है। ऐसे में जब कोई यूरोप में कंपनी स्थापित करने के बारे में सोचता है तो उसे लक्जेमबर्ग बेहतर च्वॉइस लगता है।

यहां चूंकि लोग कम हैं इसलिए सरकार को उतना घाटा नहीं होगा और रही बात रकम की तो दुनिया भर की तमाम कंपनियों से वित्तीय कोष के लिए सरकार को जरूरी रकम मिल जाती है और टूरिज्म से भी सरकार की अच्छी-खासी कमाई हो जाती है।