18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, इन खूबियों के चलते गिनीज बुक में इसका नाम है शामिल

हर तरह के सेट्स यहां मौजूद हैं एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 01, 2019

Ramoji film city in Hyderabad

यह है दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, इन खूबियों के चलते गिनीज बुक में इसका नाम है शामिल

नई दिल्ली। फिल्मों की शूटिंग में स्टूडियो का खास महत्व है। दुनिया में ऐसे कई सारे स्टूडियो हैं जिनका इस्तेमाल सीरियल या फिल्मों की शूटिंग के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मी स्टूडियो कौन सा है? आज हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।

हम यहां रामोजी फिल्मसिटी की बात कर रहे हैं। यह हैदराबाद से 25 किलोमीटर की दूरी पर नलगोंडा में स्थित है। साल 1996 में 2000 एकड़ से भी ज्यादा की जमीन पर रामोजी राव ने इसे बनवाया था। रामोजी राव दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्माता हैं।

इस फिल्मसिटी में बगीचों की कोई कमी नहीं है। यहां 50 शूटिंग फ्लोर हैं। हाई टैक्नोलॉजी से लैस लैब भी मौजूद है। डिजिटल फिल्म बनाने की सारी सुविधाएं भी यहां है। रामोजी फिल्मसिटी में अब तक 2500 से भी ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां नकली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, प्लेग्राउंड, मंदिर, महल, मार्केट, अस्पताल, मंडी, जंगल, समुद्र जैसे और भी कई सेट्स मौजूद हैं।

यह इतना बड़ा है कि एक साथ यहां 20 विदेशी फिल्मों और 40 भारतीय फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। इन खूबियों की वजह से इस फिल्मसिटी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी शामिल है।

चर्चित फिल्में चेन्नई एक्सप्रेस, बाहुबली, द डर्टी पिक्चर की भी शूटिंग यहीं हुई है। यहां पर्यटक भी आते हैं। इस फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर हर साल 10 लाख से भी ज्यादा लोग आते हैं और यहां का लुफ्त उठाते हैं।