
महिला से ATM में चाकू की नोक पर चोर ने करवाया ये काम, इससे पहले वह कुछ समझ पाती चोर हुआ चंपत...
नई दिल्ली। इंसान का पेशा कोई भी हो लेकिन उसके पेशे में कुछ उसूल होने ही चाहिए। अच्छे और बुरे लोगों से भरी इस दुनिया में अक्सर इंसान की मजबूरी उससे गलत काम करवाती है। आज हम आपको एक ऐसे अनोखे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं जो चोरी करने गया लेकिन उसने कुछ चुराया नहीं। दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग शहर से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के आईसीबीसी बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसी घटना कैद हुई कि वह सुर्ख़ियों में आ गई। पिछले महीने देर रात एक महिला ATM से पैसे निकालने आई। महिला की रेकी करते हुए एक चोर उसके पैसे लूटने के मकसद से आया। महिला ने जैसे ही एटीएम से पैसे निकाले वैसे ही चोर ने उसकी पीठ पर छुरा लगाकर सारे पैसे उसके हवाले करने को कहा।
VIDEO LINK महिला से ATM में चाकू की नोक पर चोर ने करवाया ये काम, इससे पहले वह कुछ समझ पाती चोर हुआ चंपत...
डरी हुई महिला बिना कुछ सोचे समझे 2,500 युआन निकालकर उसके हाथ में दे देती है। चोर ने महिला से कहा "अकाउंट में जितने पैसे हैं सब निकालकर मुझे दो।" चोर महिला को डराकर कहता है कि मुझे अपना अकाउंट दिखाओ जिसके बाद बैलेंस उसके सामने आता है। महिला का अकाउंट बैलेंस देख चोर का मन बदल जाता है। चोर को पता चलता है कि महिला के अकाउंट का बैलेंस ज़ीरो है। यह देखकर चोर महिला से लूटे पैसे भी उसे लौटा देता है और मुस्कुराते हुए वहां से निकल जाता है। चोरी के इस अजब-गजब मामले को देखने के बाद हर कोई इस चोर को रोबिन हुड बुला रहा है। चोर का इरादा जो भी हो फिलहाल मामला बढ़ने के बाद उस चोर को चोरी के अपराध में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Updated on:
13 Mar 2019 04:59 pm
Published on:
13 Mar 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
