7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका और रोमानिया की जमीन में धसा रहस्यमयी खंभा अचानक हुआ गायब,मच गई हलचल

अमेरिका से गायब हुआ और रोमानिया में जमीन से निकला धातु का खंभा

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 11, 2020

Romanian metal poles

Romanian metal poles

नई दिल्ली। इन दिनों अमेरिका और रोमानिया जैसी जगहों में एक रहस्यमयी धातु के खंभे (Monolith) को लेकर काफी खोजबीन की जा रही है। इस धातु के खंभे को लेकर इस तरह देश की आम जनता ही नही बल्कि वैज्ञानिक भी परेशान है कि आखिर अचानक कैसे गायब हो गया ये खंभा। कई वैज्ञानिक तो इसे एलियंस के होने का संकेत भी मान रहे है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई खुलासा सामने नही आया है।

बता दें कि अचानक गायब हुआ यह खंभा 18 नवंबर को अमेरिका के यूटा इलाके के रेगिस्तान में नजर आया था। तभी वहां से गुजर रहे हचिंग्स नाम के पायलट ने हेलिक़प्टर से इस चमकते हुए खंभे को देखा और अपनी टीम के साथ उसे देखने के लिए उतरे। उन्होंने जब उसके आस-पास जाकर देखा तो उन्हे यह चीज बड़ी अजाब सी लगी जिसका एक वीडियो भी बनाया, जो मौजूदा समय में काफी वायरल हो रहा है।

लेकिन यह बात तब और ज्यादा हैरान करने वाली देखने को मिली जब यह खंभा इस जगह से गायब होकर 24 घंटे बाद रोमानिया कि सुनसान पहाड़ी इलाके में देखने को मिला है। जो अब इस जगह से भी गायब हो चुका है। मेटल का बना हुआ यह खंभा त्रिकोणीय आकार का है। जो 13 फीट ऊंचा था यह एक शीशे की तरह दूर से चमकता है।

इस खंभे के अचानक गायब हो जाने के बाद से यह घटना अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह की खंबेनुमा कलाकृतियां अमेरिकी कलाकार जॉन मैक्नन बनाया करते थे और उनकी साल 2011 में मौत हो चुकी है। ऐसे में शायद यह धातु का खंबा जॉन की ही किसी कलाकृति का हिस्सा हो।

सोशल मीडिया पर इन रहस्यमयी खंभों को लेकर तरह-तरह के कमेंट और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। कोई इसे किसी की शरारत बता रहा है तो कोई इसे एलियंस के होने का संकेत मान रहा है। बता दें इस तरह का नजारा 1968 में आई डायरेक्टर स्टैनली कुकब्रिक की साइंस फिक्शन फिल्म में साल 2001 में देखने को मिला था।