31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन के साथ संबंध बनाता था ये राजा, पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने ही करता था ऐसा गंदा काम

जूलिया की मौत के बाद कालिगुला सदमे में चला गया था।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Sep 01, 2018

caligula

बहन के साथ संबंध बनाता था ये राजा, पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने ही करता था ऐसा गंदा काम

नई दिल्ली। दुनिया में एक से बढ़कर एक राजा हुए, जिनके शासन काल ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे राजा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी क्रूरता ने इस धरती पर जमकर कहर बरपाया। इस राजा की क्रूरता इस कदर हावी हुई, कि लोगों ने इसे विश्व के सबसे खूंखार राजाओं की लिस्ट में शामिल कर दिया। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं रोम के तीसरे राजा, राजा गायस जूलियस सीजर जर्मेनिकस की। गायस जूलियस सीजर जर्मेनिकस को कालिगुला के नाम से भी जाना जाता है। कालिगुला ने अपने शासनकाल में इस कदर खून-खराबा और अन्य अपराध किए, जिसे पढ़ने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी।

कालिगुला के ऐसे तांडव की वजह से कुछ लोग तो उसे पागल भी कहने लगे थे। आज उसी कालिगुला का जन्मदिन है। कालिगुला के शारीरिक बनावट को लेकर लोग उसकी तुलना बकरी से किया करते थे। ये बात कालिगुला के कानों तक पहुंच गई। जिसके बाद कालिगुला ने हर उस शख्स को मौत के घाट उतार दिया, जिसने कभी भी किसी बकरी का ज़िक्र किया हो। कालिगुला को लेकर कहा जाता है कि उसने अपनी ही बहन जूलिया ड्रूसिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। कालिगुला की कई बहनें थीं, वह सभी से काफी प्रेम करता था। लेकिन जूलिया के प्रति कालिगुला का खास लगाव था।

जूलिया की मौत के बाद कालिगुला सदमे में चला गया था। उसकी याद में कालिगुला ने रोम के प्रसिद्ध वीनस मंदिर में जूलिया की मूर्ति स्थापित कराई थी। वर्तमान समय में वीनस मंदिर को प्यार की देवी का मंदिर कहा जाता है। जल्लाद किस्म के कालिगुला ने अपनी ही पत्नी मिलोनिया की नग्न परेड करा दी थी। उस वक्त वहां कालिगुला के कई दोस्त मौजूद थे। क्रूर शासक ने कुल चार शादियां की थीं। मिलोनिया उसकी आखिरी और चौथी पत्नी थी। कालिगुला की क्रूरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपनी बहन और पत्नी की भी इज़्जत लेने में कोई हिचक नहीं की।