
अभिभावक को बच्चों के भविष्य की थी चिंता, ऐसे में फ्रांस के प्राइमरी स्कूल में 15 भेड़ों का हुआ एडमिशन
नई दिल्ली।फ्रांस ( France ) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां के एक प्राइमरी स्कूल ( primary school ) में कुछ कक्षाओं के बंद होने की बात चल रही थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस प्राइमरी स्कूल में केवल 261 बच्चे बचे हैं। ऐसे में बचे बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की संख्या पर सवाल उठाए और शिकायत भी की। शिकायत को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने भेड़ों को स्कूल में भर्ती कर लिया। बता दें कि यह स्कूल क्रेत्स ऑन बेलडोन शहर में स्थित है जिसकी आबादी सिर्फ 4 हज़ार है। जब इस स्कूल की क्लास कम करने की नौबत आई तो एक चरवाहा उनके लिए मसीहा बनकर आया। इस स्थानीय चरवाहे ने इस स्कूल को भेड़ें मुहैया करवाई।
हैरान करने वाली बात यह है कि जब स्कूल में इन भेड़ों का एडमिशन कराया गया तो उनका बिर्थ सर्टिफिकेट भी पेश किया गया। भेड़ों को स्कूल में भर्ती करने का आईडिया गेल लावेल नामक एक अभिभावक का था। उनके मुताबिक, स्कूल में फिलहाल 11 कक्षाएं हैं। कक्षाओं की संख्या घटाकर 10 करने का गेल ने विरोध किया। गेल के मुताबिक, अगर एक क्लास कम कर दी गई तो हर क्लास में औसतन 24 से 26 बच्चे हो जाएंगे जो ज्यादा है। उनका कहना है कि दुर्भाग्य से राष्ट्रीय शिक्षा आंकड़ों में सिमटकर रह गई है। और स्कूल की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मेयर ज्यां-लुई मैरे ने भी स्कूल में भेड़ भर्ती करने के लिए प्रस्ताव रखा था। ज्यां-लुई के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। भेड़ों के स्कूल में आ जाने पर बच्चे भी खुश रहते हैं।
Published on:
10 May 2019 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
