20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम दूल्हे ने कायम की मिसाल, शादी के कार्ड पर छपवाया ‘श्री गणेशाय नम:’

बलिया में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर श्री गणेशाय नम: छपवाया...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dinesh Saini

Mar 28, 2017

Wedding Card

Wedding Card

उत्तर प्रदेश के बलिया में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर श्री गणेशाय नम: छपवाया। रिसेप्शन का कार्ड बांटने वाले इस मुस्लिम परिवार का दावा है कि इस पहल से हम लोगों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे।

यहां के पिंडारी गांव के रहने वाले नाशरुल्लाह का 23 मार्च को निकाह हुआ था। रिसेप्शन के निमंत्रण पत्र पर उन्होंने हिन्दुओं की तरह श्री गणेशाय नम: लिखवाया। इतना ही नहीं निमंत्रण पत्र पर कलश के साथ स्वास्तिक भी बना हुआ था।

खास बात ये है कि इस कार्ड पर मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज: मंगलम पुंडरीकाक्ष मंगलाय तनो हरि भी लिखवाया गया। इस अनोखी पहल पर दूल्हे नाशरुल्लाह ने बताया कि हम लोग (हिंदू-मुस्लिम) मिलकर सभी शादी समारोह मनाते हैं। निकाह में करीब 700 कार्ड बांटे गए।

नाशरुल्लाह ने कहा कि हमने मुस्लिम रिश्तेदारों के लिए इस्लामिक परंपरा के मुताबिक कार्ड भी छपवाए थे। हालांकि कई मुस्लिम दोस्तों को भी हिंदू कार्ड भेजा गया। करीब सभी लोग हिंदी जानते हैं और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। मेरे परिवार के दूसरे सदस्यों जैसे कयामुद्दीन और कलीमुल्लाह ने भी कई मौकों पर ऐसे कार्ड भेजे हैं।

पिंडारी एक हिंदू बहुल गांव है। यहां सिर्फ सात मुस्लिम परिवार रहते हैं। नाशरुल्लाह कम आय वाले परिवारों में से आते हैं। वह और उनके दो भाई गुजरात की एक रोलिंग मिल में काम करते हैं जबकि छोट भाई सेराजुद्दीन गांव में ही रहता है।

ये भी पढ़ें

image