24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांपों को मारने की न करें गलती, कई जन्मों तक ऐसे भुगतनी पड़ सकती है इस पाप की सजा

सांप का इंसानों से है खास संबंध सांप की हत्या नहीं करनी चाहिए कई जन्मों तक भुगतना पड़ सकता है इसका फल

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 23, 2019

Snake

सांपों को मारने की न करें गलती, कई जन्मों तक ऐसे भुगतनी पड़ सकती है इस पाप की सजा

नई दिल्ली। किसी भी जीव की हत्या करना पाप है। जो इंसान किसी जीव की बर्बरता से हत्या करता है या उसे बेवजह मारता है तो उसे एक न एक दिन इसका बुरा फल जरूर भुगतना पड़ता है। धर्म शास्त्रों में इस बात पर जोर दिया गया है कि सांप को मारने से इंसान को बचना चाहिए। यदि कोई मनुष्य सांप की हत्या करता है तो उसे इसका फल कई जन्मों तक भुगतना पड़ सकता है।

ज्योतिषशास्त्र में भी ऐसा कहा गया है कि सांप को मारने या कष्ट पहुंचाने वाले व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए इस पाप से छुटकारा नहीं मिलता है। कहा जाता है कि जो ऐसा करता है अगले जन्म में उनकी कुण्डली में कालसर्प नामक योग बनता है। इस योग के चलते व्यक्ति को जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

तमाम कोशिशों के बाद भी असफलताएं उसका पीछा नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में इंसान जिंदगी भर परेशान रहता है। इस वजह से कोशिश हमेशा यही रहनी चाहिए कि कभी किसी जीव को हमारी वजह से चोट या कष्ट न पहुंचे क्योंकि अंत में इसका बुरा फल हमें ही झेलना पड़ सकता है।

18 पुराणों में से एक गरूड़ पुराण में कहा गया है जिस गृह में सांप निवास करते हैं उस घर को तत्काल छोड़ देने में ही भलाई है क्योंकि इससे घर में किसी सदस्य की अकाल मृत्यु हो सकती है। सांप का सपने में आना भी भविष्य में होने वाली कई सारी बातों की ओर इशारा करती है।अगर किसी को सपने में काला सांप दिखें तो इसका अर्थ है आने वाले समय में कुछ अच्छा होने वाला है। सपने में सफेद सांप का दिखना भी बेहद अच्छा होता है इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।