13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महल में लगने जा रहा है सोने का टॉयलेट, आम लोग भी कर सकेंगे इस्तेमाल

यह एक वेस्टर्न टॉयलेट है जो 18 कैरेट सोने से बना हुआ है कभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देने का रखा गया था प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
gold toilet

ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहेम पैलेस के बाथरूम में 18 कैरेट से बने इस गोल्ड टॉयलेट को लगाए जाने खबर है।

solid gold toilet

'अमेरिका' नाम की इस कलाकृति को इटली के मौरिजियो कैटेलन नाम के एक कलाकार ने बनाया है।

Blenheim

खास बात यह है कि यह उपयोग करने वाला टॉयलेट होगा, साथ ही इसके लिए सुरक्षा भी लगाई जाएगी।

 artwork

लोगों की कतार लगवाने या बुकिंग की व्यवस्था के बारे में फिलहाल अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Winston Churchill

ब्लेनहेम पैलेस की बात करें तो इसी पैलेस में पूर्व पीएम विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था। चर्चिल 1940 से 1945 और फिर 1951 से 1955 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे।