
नई दिल्ली। किसी ने सही कहा है शौक बड़ी चीज है। अब इन जूतों को हो देख लीजिए कुछ खास वजहों से इनकी कीमत करोड़ों रखी गई है। ये जूते इसलिए महंगे हैं क्योंकि कुछ जूतों से भावनाएं जुड़ी हैं और कुछ जूते ऐसे डिजाइन किए गए हैं जो उनको एकदम यूनिक बनाते हैं।
2016 Nike Air Mag
सन 1989 में बनी ( Hollywood ) हॉलीवुड मूवी "बैक टू द फ्यूचर 2" इस जूते को दिखाया गया था। साल 2016 में फिल्म में दिखे उस जूते की कॉपी बनाई गई। जब ये जूता मार्केट में उतारा गया तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया। बता दें कि इस जूते की कीमत 6,88,000 रुपए रखी गई थी।
Gold & Diamond-Dipped Nike LeBron 15
मशहूर स्नीकर डिजाइनर डोमिनिक चेम्ब्रॉन की कुछ खास डिजाइनों में से एक है ये नाइक लेब्रॉन भी दुनिया के खास जूतों में से एक है। इसे घड़ियाल की खाल से बनाया है। इतना ही नहीं इसमें सोना और हीरे जड़े हुए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो ये 68,87,000 रुपए में बिका था।
Air Jordans
इस जूते से भावनाएं जुड़ी हैं। साल 2014 में मशहूर रैपर ड्रेक जब एक बास्केटबॉल मैच देखने गए थे तो वे इन जूतों में दिखे थे। मैच के बाद उन्होंने ये जूते अपने एक फैन को भेंट कर दिए। जिसके बाद उनके फैन ने जूतों को इबे पर बेच दिया जिसकी कीमत 68,88,000 रुपए लगी।
Air Jordan 12 Retro "Black and White."
अमरीका के मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ( Michael Jordan ) के कई जूते हैं जिन्हें काफी पैसों में नीलाम किया गया है। लेकिन आज हम जिन जूतों की बात कर रहे हैं वो उन्होंने 1997 में एनबीए के फाइनल मैच नाइक के यही शूज पहने थे जिनकी कीमत 71,61,000 लगाई गई।
Updated on:
22 Jul 2019 11:42 am
Published on:
22 Jul 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
