
Someone eats stones, someone drinks blood, see amazing food obsession: Ajab Gajab with Shweta Dhobhal (EP-6)
नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसे अनोखे लोग है जो अपने शौक की वजह से ही मशहूर हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके अजीबो गरीब शौक ( Strange Hobby ) आज चर्चा का विषय बन चुके हैं। शो अजब गजब ( Ajab Gajab ) के एपिसोड 6 में आज आपको कुछ ऐसे ही लोगों के बारें में बताएंगे। जिनके शौक देखकर लोग हैरान हो गए हैं। किसी को जानवरों के खून ( Animal Blood ) की लत लग चुकी है,कोई घास खा रहा है, किसी का खाना ही प्लास्टिक ( Plastic Polythene ) है। तो किसी का पेट पत्थर ( Stone ),रेत और कंकड़ से ही भर जाता है। यह सुनने में जितना अजीब लगता है। उतना ही देखने में भी अजीब लगता है।
लेकिन यह सच है। आज भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं। जो ऐसे खाने की चीज़ों के आदि हो चुके हैं। जिसकी कल्पना करना बेहद ही मुश्किल है। सोशल मीडिया पर इन सभी वीडियोज का काफी देखा जा रहा है। जिन्हें देख लोग भी काफी हैरान हैं।
Published on:
11 Sept 2020 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
