6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कोई खाता है पत्थर, कोई पीता है खून, देखिए अजब गजब लोगों का खाने का जुनून: अजब गजब with Shweta Dhobhal (EP-6)

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें कई अजीबो गरीब चीजों के खाने की लत लग चुकी है। किसी को खाने में पत्थर और ईंट चाहिए। तो किसी को जानवरों के खून की गंदी लत लग चुकी है। अजब गजब के एपिसोड 6 में हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों से मिलाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Someone eats stones, someone drinks blood, see amazing food obsession: Ajab Gajab with Shweta Dhobhal (EP-6)

Someone eats stones, someone drinks blood, see amazing food obsession: Ajab Gajab with Shweta Dhobhal (EP-6)

नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसे अनोखे लोग है जो अपने शौक की वजह से ही मशहूर हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके अजीबो गरीब शौक ( Strange Hobby ) आज चर्चा का विषय बन चुके हैं। शो अजब गजब ( Ajab Gajab ) के एपिसोड 6 में आज आपको कुछ ऐसे ही लोगों के बारें में बताएंगे। जिनके शौक देखकर लोग हैरान हो गए हैं। किसी को जानवरों के खून ( Animal Blood ) की लत लग चुकी है,कोई घास खा रहा है, किसी का खाना ही प्लास्टिक ( Plastic Polythene ) है। तो किसी का पेट पत्थर ( Stone ),रेत और कंकड़ से ही भर जाता है। यह सुनने में जितना अजीब लगता है। उतना ही देखने में भी अजीब लगता है।

लेकिन यह सच है। आज भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं। जो ऐसे खाने की चीज़ों के आदि हो चुके हैं। जिसकी कल्पना करना बेहद ही मुश्किल है। सोशल मीडिया पर इन सभी वीडियोज का काफी देखा जा रहा है। जिन्हें देख लोग भी काफी हैरान हैं।