scriptअपनी आंखों के सामने अपना अंतिम संस्कार करवा चुके हैं 25,000 लोग, मौत के कुंए जैसी है प्रक्रिया | south koreans fake their funerals for life lessons | Patrika News

अपनी आंखों के सामने अपना अंतिम संस्कार करवा चुके हैं 25,000 लोग, मौत के कुंए जैसी है प्रक्रिया

Published: Nov 07, 2019 01:53:36 pm

Submitted by:

Priya Singh

साउथ कोरिया के लोग अपनी आंखों के सामने ही अपना अंतिम संस्कार कर रहे हैं
ऐसा करने से आप जीने के लिए अच्छे और बेहतर तरीके अपनाते हैं

fake_funerals.jpg

मां ने बेटे का शव देखने के बाद कहा, इससे हमारा कोई रिश्ता नहीं, हम क्यों करें अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। साउथ कोरिया में लोग जिंदगी को बेहतर करने के लिए और उसे कायदे से समझने के लिए मौत का एहसास कर रहे हैं। यहां के लोग अपनी आंखों के सामने ही अपना अंतिम संस्कार कर रहे हैं। वे जीवन को और अच्छे से समझने के ऐसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे जीते-जी मरने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लिविंग फ्यूनरल नाम की इस प्रोग्राम को एक हीलिंग सेंटर ने शुरू किया है। मीडिया एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोग्राम के तहत लोग 10 मिनट तक एक बंद ताबूत में कफन ओढ़कर लेटा दिया जाता है। इसके बाद उस शख्स के लिए सारे अंतिम संस्कार किए जाते हैं।

कार के ऊपर बैठ गया हाथी, ड्राइवर ने उठाया ये कदम…

korea_living_funeral.jpg
मौत के कुंए जैसी होती है प्रक्रिया

इसमें शामिल हुए लोगों का कहना है कि ‘ये प्रक्रिया मौत के कुंए जैसी होती है और जब आप इस कुंए से निकलते हैं तो जीवन और मृत्यु से हमारा परिचय हो जाता है। ऐसे में आप जीने के लिए अच्छे और बेहतर तरीके अपनाते हैं। जीवन को लेकर आपका नजरिया बदल जाता है। लोग 10 मिनट तक ताबूत में रहकर जीवन के सही मायने समझ जाते हैं।’

महिला को पहले हुआ सर्दी-जुकाम फिर चली गई आवाज, लेकिन सामने आई ये चौंकाने वाली हकीकत

funeral_for_life_lesson.png
परिवार और दोस्त-यार भी होते हैं शामिल

यहां अंतिम संस्कार कराने आने वाले लोगों के साथ उनका परिवार और दोस्त-यार भी शामिल होते हैं। अंतिम संस्कार के दौरान ये सब उस व्यक्ति के लिए अपने मन में बैठे सारे गिले-शिकवों को मिटा देते हैं। परिवार और दोस्त-यारों को समझ आता है कि इस व्यक्ति के जाने के बाद उसकी कमी कितनी खलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो