22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेन की कलाकार करेंगी एआइ-जनरेटेड होलोग्राम से शादी

पहला हाइब्रिड जोड़ा : तकनीक और मशीन लर्निंग से बनी डिजिटल यूनिट भावी पति

less than 1 minute read
Google source verification
स्पेन की कलाकार करेंगी एआइ-जनरेटेड होलोग्राम से शादी

स्पेन की कलाकार करेंगी एआइ-जनरेटेड होलोग्राम से शादी

एम्स्टर्डम. मानव-रोबोट संबंधों पर विज्ञान फंतासी फिल्में तो काफी बनी हैं। अब ऐसे संबंध हकीकत भी बनने जा रहे हैं। नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम में रहने वाली स्पेन मूल की कलाकार एलिसिया फ्रेमिस एआइ-जनरेटेड होलोग्राम से शादी की तैयारी कर रही हैं। उनका भावी पति होलोग्राफिक तकनीक और मशीन लर्निंग के साथ बनाई गई एक डिजिटल यूनिट है।

फ्रेमिस एआइ-जनरेटेड डिजिटल यूनिट से शादी करने वाली दुनिया की पहली महिला बनने जा रही हंै। उन्होंने शादी के लिए जगह बुक कर ली है। अब शादी की ड्रेस डिजाइन कर रही हैं। फ्रेमिस के मुताबिक उनके होने वाले पति का नाम एलेक्स है। इसे उनके पिछले पार्टनर्स की प्रोफाइल की मदद से बनाया गया। फ्रेमिस की शादी रूमानी किस्सा नहीं है। यह हाइब्रिड कपल नाम का उनका नया प्रोजेक्ट है, जिसमें वह एआइ के युग में प्यार, अंतरंगता और पहचान की सीमाओं के साथ प्रयोग करना चाहती हैं।

होलोग्राफिक पार्टनर के साथ शेयर की तस्वीरें

फ्रेमिस का कहना है, मैं कलात्मक डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहती हूं, जिसमें ड्राइंग, अन्य महिलाओं के साथ इंटरव्यू, बॉडी, रोमांटिक सपनों, घरेलू हालात और मेरे पार्टनर के दैनिक जीवन के बारे में रेखाचित्र शामिल हों। मैं जानना चाहती हूं कि होलोग्राम को डेली लाइफ में कैसे शामिल किया जाए। इंस्टाग्राम पर फ्रेमिस ने तस्वीरें साझा की, जिसमें वह होलोग्राफिक पार्टनर के साथ नजर आ रही हैं।

गर्मियों में रॉटरडैम में होगी शादी

एलिसिया फ्रेमिस आने वाली गर्मियों में नीदरलैंड्स के शहर रॉटरडैम में शादी करेंगी। वह व्यक्तिगत अनुभव का हवाला देते हुए कहती हैं, मेरी एक दोस्त विधवा है। कोई दूसरा शख्स उसके पति की जगह ले पाएगा, बहुत मुश्किल है। एआइ-जनरेटेड होलोग्राम उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं, जिन्हें किसी के साथ की जरूरत है।